June 6, 2022
उड़ान बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में प्रकृति की सुरक्षा विषय पर 85 बच्चों ने बनाएं ड्राइंग पेंटिंग
बिलासपुर. टिकरापाराl प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय टिकरापारा, प्रभु दर्शन भवन के हार्मनी हॉल में उड़ान बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में उपस्थित सभी बच्चों ने 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति की सुरक्षा विषय पर एक से बढ़कर एक (ड्रॉइंग) रेखाचित्र बनाकर प्रकृति को समर्पित करते हुए अपनी भावनाओं को उजागर किया l 85 बच्चों ने विभिन्न प्रकार से एक ही विषय को अलग-अलग तरह से प्रस्तुत किया l सभी बच्चों ने हमेशा प्रकृति की सुरक्षा करने का संकल्प लिया l इस अवसर पर इन बच्चों की बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा भी ली गई जिसके माध्यम से नैतिक मूल्यों की प्राप्त की गई शिक्षाओं को बच्चों ने कितना आत्मसात किया है उसका स्पष्टीकरण हुआ l इस अवसर पर निर्देशन व मूल्यांकन हेतु ब्रम्हाकुमारी पूर्णिमा,ब्रम्हाकुमारी शशिप्रभा, ब्रम्हाकुमारी श्यामा,ब्रह्माकुमारी रूपा,शरद बल्हाल, सरिता बल्हाल, भूमिका बहन, अंजू, उषा साहू, अमर लाल कुंभकार उपस्थित रहे l बच्चों की रचनात्मकता को देखते हुए सभी ने उनकी सराहना की l