संकेत एवं दूरसंचार विभाग के 91 कर्मचारी हुए पुरस्कृत


बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के संकेत एवं दूरसंचार विभाग द्वारा 65 वाँ रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में संकेत एवं दूरसंचार विभाग वर्ष 2019-20 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 91 कर्मचारियों को प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.के. सोलंकी के द्वारा पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.के. सोलंकी, मुख्य दूरसंचार इंजीनियर के.पी. आर्य, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (योजना), जी.पी. खूंटे, मुख्य  सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (प्रोजेक्ट-II)  ए.एन मैथ्यू,  अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्याम सुन्दर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

रेल सप्ताह समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री एस.के. सोलंकी के द्वारा सभी कर्मचारियों को उनके कुशल कार्य एवं कर्तव्य निष्ठा के लिए बधाई दी गई, साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य, परिवार एवं बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री एस. के. सोलंकी के करकमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित करके किया गया । उन्होंने अपने उद्बबोधन में बताया कि कर्मचारियों को सिगनल गियरों का अनुरक्षण सिस्टम एवं स्वयं की संरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए करें एवं  रेलवे सिगनलिंग क्षेत्र में हो रहे लगातार नई से नई तकनीकी प्रणाली व उपकरण के अनुरूप स्वयं एवं कार्य प्रणाली में गुणवत्ता उन्नयन करें ।

सामयिक समस्या कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए पुरस्कार समारोह को दो चरणों में आयोजित किया गया । प्रथम चरण में नागपुर व रायपुर मण्डल तथा द्वितीय चरण में बिलासपुर मण्डल के कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में आपसी परस्पर दूरी का पूर्णत: ध्यान रखा गया। समारोह में आये तीनों मण्डलों के कर्मचारियों द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से रेलवे संरक्षा एवं स्वयं की सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये गये । पुरस्कार ग्रहण करने वाले 91 कर्मचारियों में बिलासपुर मंडल के 34, रायपुर मंडल के 19, नागपुर मंडल के 24, परियोजना प्रोजेक्ट 08, निर्माण 03  एवं मुख्यालय के 03 कर्मचारी शामिल थे ।इस कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक तिवारी उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (मुख्यालय) तथा अभिनव जरोलिया उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (सामान्य) ने किया तथा  समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न करने में कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!