July 18, 2021
धन गुरुनानक दरबार में 950 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
बिलासपुर. धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहब जी भक्त कवर राम नगर कॉलोनी स्थित दरबार में कोरोना महामारी के बचाव हेतु लोगों को निशुल्क टीकाकरण का अभी तक पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । दरबार के सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने बताया कि पांच दिवसीय निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन धन गुरु नानक दरबार में किया गया ।जिसमें अभी तक ,950लोगों ने टीका लगवाया 18 प्लस 45साल तक के लोगों को टीका पहला डोज व दूसरा डोज लगाया गया । युवाओं में काफी उत्साह दिखा बड़ी संख्या में युवा आगे आएं करोना की इस लड़ाई में भागीदार बनें और टीका लगवाया। धन गुरु नानक दरबार हमेशा सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाती आई है और आगे भी निभाती रहेगी।आज के इस आयोजन में दरबार के प्रमुख प्रबंधक मूलचंद नारवानी डॉ हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी पार्षद विजय यादव विकी नगवानी रमेश भगवानी चंदू मोटवानी गंगाराम सुखीजा बलराम रामानी राजेश माधवानी राजू धामेचा लक्ष्मण दयलानी दिलीप वाधवानी संजय चावला विशाल डोडवानी सुमित खेराज देवराज भोजराज नरवानी मेघराज नारा सुमित खेराज अशोक सुखीजा आदि सदस्यों का सहयोग रहा।