निशुल्क नेत्र शिविर में 98 लोगों की जांच :39 ऑपरेशन

 

 

बिलासपुर. अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं एम.जी.एम. नेत्र संस्थान रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन श्री सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा जिला बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य, डॉ.विनय कुमार पाठक (राष्ट्रीय कार्यकारीअध्यक्ष अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद) के सानिध्य में आरंभ हुआ।
समारोह में भूषण, शुभम- कृष्ण कुमार अग्रवाल सिंगरौली (मध्य प्रदेश) गोविंदराम मिरी (पूर्व सांसद) राजेश अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल (शिवरीनारायण) की उपस्थिति में गीता देवी- रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र में उत्साह पूर्वक शिविर संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में कहा की सेवा के क्षेत्र में यह परिषद उत्कर्ष पर पहुंच कर कार्य किया।यह परिषद सनातनी ऊंचाइयों को स्पर्श करने तथा सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने ,विकलांग अस्पताल में मैं सेवा और सहयोग देकर उपकृत रहूंगा।उन्होंने इसी तारतम्य में दो नेत्र शिविर “लखराम” एवं ” बेलतरा”में लगाने की भी घोषणा की तथा अस्पताल को सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए 17 मार्च को अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।
एम.जी.एम. संस्थान के समन्वयक रमेश कुलदीप ने अपने संस्थान की जानकारी देते हुए बताया कि गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से यह अभूतपूर्व कार्य परिषद कर रहा है।अध्यक्ष की आसंदी अपने उद्गार के में डॉ.विनय कुमार पाठक ने कहा कि परिषद ने शल्य चिकित्सा के साथ कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, ट्राई साइकिल, बैसाखी एवं दिव्यांग जनों के जीवन में सरलता लाने के लिए आवश्यक कृत्रिम उपादानों एवं विकलांग जनों के पुनर्वास के लिए विकलांगों के सामूहिक विवाह और उनमें चेतना जागृत करने के लिए विकलांग विमर्श का परावर्तन करना इस परिषद का महत्वपूर्ण पड़ाव है।

मदनमोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री ने परिषद की गतिविधियों से परिचित कराया।अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के आस्था मंत्र का पठन कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पणएवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसके बाद अतिथियों का स्वागत डी.पी. गुप्ता, राजेश पांडे, राजकुमार सुल्तानिया, आर. के. गेंदले, लक्ष्मीकुमार जायसवाल आदि ने किया।
उल्लेखनीय है कि स्व.चमेली देवी की स्मृति में शुभम- कृष्ण कुमार अग्रवाल, बैढ़न, सिंगरौली, (मध्य प्रदेश) के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें 98 लोगों के नेत्रों की जांच करने के उपरांत उपचार के लिए परामर्श व सहयोग प्रदान किया गया तथा 39 लोगों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए रायपुर भेजा गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेंद्र अग्रवाल “राजू ” ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।श्रीमती विद्या केडिया ने स्वागत भाषण में सभी का आवाहन किया कि इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर करते रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिन लोगों की उपस्थित रही उनमें सर्वश्री बालगोविंद अग्रवाल, शिवप्रसाद साहू, प्रदीपकुमार गेंदले, राजेंद्र गणवीर, मुरारीलाल परमार, बैजनाथ सैनी, आर. एस. मिश्रा, गोविंदराम मिरी, रविकांत नोपानी प्रकाश केडिया अकलतरा. महेश अग्रवाल अकलतरा, मदनलाल अग्रवाल, लक्ष्मीकुमार जायसवाल अजीतसिंह पनेसर. पी. एच. मुदलियार एवं श्रोशनलाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!