August 4, 2022
खेत से पंप वायर लोहा चोरी करने वाले आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस ने खेत से लोहे के सामान चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.08.2022 को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि तीन ब्यक्ति कुछ लोहे के सामान बिक्री करने के लिएं ग्राहक तलाश करने बन्नाक चैक सिरगिट्टी के पास खड़े हैं सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर बन्नाक चैक पहुॅच कर तीनांे ब्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो संतोषप्रद जबाव नहीं देने पर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर खेत से समरसीबल पम्प तथा एक नग स्र्टाटर, दो नग सब्बल, लोहे का ग्रिल, लोहे के छड़ को चोरी करना स्वीकार किये। गवाहो के समक्ष संदेहियों का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो सभी ने एक दूसरे के साथ विशाल ध्रुव, राहुल तथा अपचारी बालक एक राय होकर खेत से समरसीबल पम्प, एक नग स्टार्ट को चोरी कर खेत में छिपा कर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाशना स्वीकार किये। जिसमें से राहुल फरार हो गये है। आरोपीगण के निशानदेही स्थान पर जाकर खेत में छिपाये स्थान से समरसीबल पम्प, समरसीबल वायर तथा दो नग सब्बल बरामद किया गया। शिव शरण उर्फ पुजारी चैहान का मेमोरण्डम कथन लेख किया गया जो राहुल व अपचारी बालक नामक लड़के से जला वायर, लोहे के ग्रिल एवं लोहे का छड़ को 3930 रुपये में खरीदना स्वीकार किया। आरोपियों को पृथक-पृथक धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर बरामद सम्पत्ति का वैध खरीदी रशीद पेश करने का मौका दिया गया जो सभी ने कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिया। बरामद सम्पत्ति में से समरसीबल पम्प को हरीश मरावी से, समरसीबल मोटर वायर को विशाल ध्रुव से, विधि से संघर्षरत बालक से दो नग सब्बल, जला वायर तथा कबाड़ी पुजारी चैहान से एक नग ग्रिल को मौके पर ही गवाहों के समक्ष आरोपियों के कब्जे से समरसीबल पम्प, दो नग सब्बल, समरसीबल पम्प वायर का जला कापर,एक लोहे के ग्रिल तथा लोहे का छड़ जुमला कीमती 23930 रूपये जप्त कर आरोपीगण तथा विधि से संघर्षरत बालक के विरूध्द धारा 41(1-4) जा.फौ./379,34 भादवि का अपराध घटित होना पाए जाने से आरोपीगणों को माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर दिनांक 04.08.2022 को पेश किया गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, प्र.आर. 610 शोभित केवट, आरक्षक जितेन्द्र जाधव, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल, अशोक कोरम व संजय यादव की अहम भूमिका रही।