मतदान दलों को सामग्री वितरण 20 दिसंबर को

बिलासपुर. नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 अंतर्गत नगर पालिक निगम बिलासपुर के 497 मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त मतदान दलों को सामग्री वितरण का कार्य शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर स्थित आईटी भवन कोनी में 20 दिसंबर 2019 को प्रातः 7 बजे से किया जायेगा। मतदान पश्चात निर्वाचन सामग्री वापसी की कार्यवाही 21 दिसंबर 2019 को मतदान पश्चात शाम 6 बजे से प्रारंभ की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान पश्चात सामग्री वापसी के लिये आईटी भवन कोनी में 35 काउंटर बनाये जायेंगे। काउंटर क्रमांक 1 में वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 के मतदान दलों को मतपेटी, मतपत्र, अमिट स्याही, निर्वाचन नामावली की चिन्हित प्रतियां एवं अन्य प्रतियां, ग्रीन पेपर सील आदि मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। मतदान पश्चात पीठासीन अधिकारी की डायरी, परिनियम लिफाफे 5$1, मतपत्र लेखा (प्रारूप-18) और मतपेटियों की वापसी इसी काउंटर से होगी। इसी तरह काउंटर क्रमांक 2 में वार्ड क्रमांक 3 एवं 4, काउंटर क्रमांक 3 में वार्ड क्रमांक 5 एवं 6, काउंटर क्रमांक 4 में वार्ड क्रमांक 7 एवं 8, काउंटर क्रमांक 5 में वार्ड क्रमांक 9 एवं 10, काउंटर क्रमांक 6 में वार्ड क्रमांक 11 एवं 12, काउंटर क्रमांक 7 में वार्ड क्रमांक 13 एवं 14, काउंटर क्रमांक 8 में वार्ड क्रमांक 15 एवं 16, काउंटर क्रमांक 9 में वार्ड क्रमांक 17 एवं 18, काउंटर क्रमांक 10 में वार्ड क्रमांक 19 एवं 20, काउंटर क्रमांक 11 में वार्ड क्रमांक 21 एवं 22, काउंटर क्रमांक 12 में वार्ड क्रमांक 23 एवं 24, काउंटर क्रमांक 13 में वार्ड क्रमांक 25 एवं 26, काउंटर क्रमांक 14 में वार्ड क्रमांक 27 एवं 28, काउंटर क्रमांक 15 में वार्ड क्रमांक 29 एवं 30, काउंटर क्रमांक 16 में वार्ड क्रमांक 31 एवं 32, काउंटर क्रमांक 17 में वार्ड क्रमांक 33 एवं 34, काउंटर क्रमांक 18 में वार्ड क्रमांक 35 एवं 36, काउंटर क्रमांक 19 में वार्ड क्रमांक 37 एवं 38, काउंटर क्रमांक 20 में वार्ड क्रमांक 39 एवं 40 के मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी की जाएगी। काउंटर क्रमांक 21 में वार्ड क्रमांक 41 एवं 42, काउंटर क्रमांक 22 में वार्ड क्रमांक 43 एवं 44, काउंटर क्रमांक 23 में वार्ड क्रमांक 45 एवं 46, काउंटर क्रमांक 24 में वार्ड क्रमांक 47 एवं 48, काउंटर क्रमांक 25 में वार्ड क्रमांक 49 एवं 50, काउंटर क्रमांक 26 में वार्ड क्रमांक 51 एवं 52, काउंटर क्रमांक 27 में वार्ड क्रमांक 53 एवं 54, काउंटर क्रमांक 28 में वार्ड क्रमांक 55 एवं 56, काउंटर क्रमांक 29 में वार्ड क्रमांक 57 एवं 58, काउंटर क्रमांक 30 मंे वार्ड क्रमांक 59 एवं 60, काउंटर क्रमांक 31 में वार्ड क्रमांक 61 एवं 62, काउंटर क्रमांक 32 में वार्ड क्रमांक 63 एवं 64, काउंटर क्रमांक 33 में वार्ड क्रमांक 65 एवं 66, काउंटर क्रमांक 34 में वार्ड क्रमांक 67 एवं 68 एवं काउंटर क्रमांक 35 में वार्ड क्रमांक 69 एवं 70 में सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु काउंटर बनाया गया है। प्रत्येक काउंटर प्रभारी का यह दायित्व होगा कि वे काउंटर पर प्राप्त होने वाले पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं मतपत्र लेखा की सूक्ष्म जांच करेंगे तथा उनके सही होने की संतुष्टि के पश्चात ही मतदान दल को पावती देने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देश देंगे। तत्पश्चात मतपत्र लेखा प्रारूप-18 की एक प्रति मतपेटी के साथ स्ट्रांग रूम में भेजेंगे तथा एक प्रति सुरक्षित रखेंगे। मतदान वितरण हेतु नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों को 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से आईटी भवन जीईसी कोनी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत 20 दिसंबर को प्रातः 7 बजे सामग्री वितरण हेतु एवं 21 दिसंबर को संध्या 6 बजे निर्वाचन सामग्री वापसी की कार्यवाही हेतु उन्हें अपनी उपस्थिति आईटी भवन कोनी में देना होगा। संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी उन्हे आबंटित वार्डों के मतदान दलों को सामग्री वितरण तथा मतदान पश्चात उनसे सामग्री की वापसी की कार्यवाही पर नियंत्रण रखेंगे।
नामांकन के पांचवें दिन 106 फार्म बिके : नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 हेतु नामांकन के पांचवें दिन नगर निगम बिलासपुर के पार्षद पद के लिये आज 106 नामांकन फार्म विक्रय किये गये। जिसमें 35 महिलायें और 71 पुरूष अभ्यर्थियों ने अभ्यर्थिता के लिये नामांकन फार्म खरीदा।
इन अभ्यर्थियों से निक्षेप राशि के रूप में 3 लाख 50 हजार रूपये प्राप्त किया गया। वार्ड क्रमांक 1 से 10 के लिये 20 नामांकन फार्म, वार्ड क्रमांक 11 से 20 के लिये 13 फार्म, वार्ड क्रमांक 21 से 30 के लिये 12 फार्म और वार्ड क्रमांक 31 से 40 के लिये 12 फार्म, वार्ड क्रमांक 41 से 50 के लिये 18 फार्म, वार्ड क्रमांक 51 से 60 के लिये 16 फार्म और वार्ड क्रमांक 61 से 70 के लिये 15 नामांकन फार्म का विक्रय किया गया। इस तरह अब तक 427 नामांकन फार्म की बिक्री की गई है। जिसमें 162 महिला और 265 पुरूष अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म खरीदा है।
मतपत्रों के मुद्रण हेतु निविदा 27 दिसंबर तक आमंत्रित : पंचायत निर्वाचन 2019 अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिये मतपत्रों के मुद्रण हेतु मुहर बंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म जिसका मूल्य 100 रूपये है, कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित फार्म मंे भरी निविदाएं कलेक्टर कार्यालय में 27 दिसंबर 2019 तक अपरान्ह 3 बजे तक जमा किया जा सकेगा। उसी दिन अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष निविदा खोली जाएगी। मुद्रण के लिये कागज कलेक्टर द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!