August 14, 2022
एयू परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत भारत सरकार द्वारा चलाए 75th आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान विश्वविद्यालय परिसर में भी मनाया गया l कार्यक्रम अधिकारी गौरव साहू ने बताया की तिरंगा हमारे उन्नति, शांति एवं हरियाली का प्रतीक है और इसे हाथ में लेते ही एक अलग ही गरिमा एवं स्वाभिमान की अनुभूति होती है l इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारी, सभी विभाग की विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में सबसे पहले तिरंगा यात्रा निकाली गई उसके साथ ही इस आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई गई l सभी ने तिरंगा हाथ में रखकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रोफेसर पी.के. पांडे परीक्षा नियंत्रक अटल बिहारी वाजपेयी वि वि ,एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर गौरव साहू, प्रोफेसर हामिद अब्दुल्ला, डॉक्टर पूजा पांडे, प्रोफेसर सौमित्र तिवारी, आयुष तिवारी , सौरभ तिवारी स्वयंसेवक सूरज सिंह राजपूत, उज्जवल सिंह, प्रियांशु मिश्रा, अखिल शर्मा, नीरज, स्वप्निल, मानसी, अंकिता अनामिका, आदि उपस्थित रहे।