कंटेस्टेंट ने गंवाई कमाई, जानिये क्या 1 लाख 60 हजार के इस सवाल का सही जवाब
रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शुरू हो चुका है और इस सीजन में नए-नए कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमाने के लिए हॉट सीट पर आ रहे हैं और दिलचस्प गेम खेल रहे हैं. तमाम कंटेस्टेंट शो में करोड़पति बनने का सपना लिए आते हैं इनमें से कोई सच में करोड़पति बनता है तो कई मोटी रकम घर लेकर जाता है. लेकिन कभी कभी ऐसे कंटेस्टेंट भी शो में आ जाते हैं जो अपनी होशियारी के चक्कर में जीती जिताई रकम से भी हाथ धो बैठते हैं. ऐसी ही एक कंटेस्टेंट अब शो की हॉट सीट पर पहुंच गई.
गंवा दी 1 लाख 60 हजार की राशि
मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली वैष्णवी सिंह हॉट सीट पर बैठीं. इन्होंने अपनी जिद्द की वजह से 1 लाख 60 हजार की धनराशि गंवा दी. यह पेशे से एक कंटेंट राइटर हैं, जो कंपनियों के लिए लिखती हैं. खैर, शुरू में इन्होंने खेल को अच्छे से खेला. लेकिन बाद में अपनी गलती की वजह से मुसीबत मोल ले ली. वैष्णवी ने 80 हजार रुपये आसानी से जीत लिए लेकिन 1 लाख 60 हजार रुपये के सवाल का गलत जवाब दे बैठीं.
ये था सवाल
अब सवाल क्या था, वो भी सुन लीजिए. बिग बी ने वैष्णवी के सामने सवाल रखा- वह कौन सा वर्तमान देश है, जहां एक शहर का नाम बदलकर तीन मूर्ति-हाइफ़ा चौक कर दिया गया है? पहला ऑप्शन था- साउथ सूडान, दूसरा- साउथ अफ्रीका, तीसरा- जॉर्डन, चौथा- इजरायल.
नहीं ली लाइफलाइन
इसका जवाब वैष्णवी सिंह नहीं दे पाईं तो शो के होस्ट ने उनको डांट भी दिया. क्योंकि कंटेस्टें खुद को घूमने फिरने का शौकीन बता रही थीं. इतना ही नहीं उनके पास लाइफलाइन भी थी लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया. उनका कहना था कि वह दूर का सोच रही थीं. उन्होंने एक तुक्का लगाकर सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. और 10 हजार पर आ लटकीं. आपको बता दें कि इसका सही जवाब इजरायल है.
जैकपॉट प्राइज भी जुड़ा
शो से जुड़े क्लिप्स सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति 14 का प्रसारण सोमवार-शुक्रवार रात 9 बजे होता है. आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने जैकपॉट प्राइज को बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये कर दिया है. साथ ही, इस साल 75 लाख रुपये का एक और पड़ाव जोड़ा गया है जो प्रतियोगियों को बड़ी पुरस्कार राशि जीतने में मदद कर सकता है.