लंबे समय से शराब बिक्री के मामले में फरार चल रहा आरोपी हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर. कोटा पुलिस ने दो मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 1. मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.05.2022  को सूचना मिला की तंदूरी तड़का फैमिली रेस्टोरेंट का संचालक निखिल गुप्ता अपने स्कूटी में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु रखा है सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही हेतु फैमिली रेस्टोरेंट तंदूरी तड़का के सामने पहुंचा जो निखिल गुप्ता यामहा स्कूटी क्रमांक CG 10 AU 4613  में एक सफेद रंग के थैला व काला रंग का पिट्ठू बैग में कुछ सामान लेकर आया जिसे घेराबंदी किया  पुलिस को देखते ही यामाहा स्कूटी का चालक निखिल गुप्ता स्कूटी में रखे सामान को छोड़ कर भाग गया, स्कूटी चेक करने पर 16 सिंबा बियर कुल 10.400 लीटर कीमती 3200 एवं एक काले रंग का पिट्ठू बैग में 5 नग पार्टी स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब 3.7 लीटर कीमती 270  कुल मात्रा 14.10 लीटर अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त यामाहा स्कूटी CG10 AU 4613 कीमती 20000 कुल कीमती 25950 को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी घटना के बाद से फरार था जिसे आज  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने एवं बलात्कार करने के मामले में आरोपी को किया गया गिरफ्तार 

2. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.08.2022  को प्रार्थीया थाना उपस्थिति का रिपोर्ट दर्ज कराई कि जागेश सिह जगत पिता मोहित राम जगत उम्र 25 साल साकिन बरगन,अगरियापारा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर द्वारा शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर तथा डरा धमका कर कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया है रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान 24 घंटे के अंदर आरोपी जागेश सिंह जगत को गिरफ्तार कर विधिवत‌् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!