November 24, 2024

जिला पंचायत परिसर में राजीव की जयंती मनाई गई

बिलासपुर. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी जयंती जिला पंचायत परिसर बिलासपुर में उन्हें श्रद्धांजली एवं पुष्प अर्पित की गई। प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् राजीव गांधी सभागार में गोष्ठी कर राजीव जी की जीवन पर प्रकाश डाला गया। राजीव जी के जीवन पर वक्तत्व देते हुए संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि राजीव जी ने संचार क्रांति, 18 वर्ष का मताधिकार और पंचायती राज जैसे तीन ऐतिहासिक निर्णय अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में दिये, राजीव जी को मतदान करने हेतु झूठी अफवाहे फैलाई गई, जो कि बाद में गलत साबित हुई। राजीव जी ने इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था।

पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने राजीव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजीव जी के पास पूर्ण बहुमत की सरकार थी, उसके बाद भी उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत किया और विपक्षियों का सम्मान किया, राजीव जी ने विपक्ष के नेता अटल बिहारी बाजपेयी को सम्मान देते हुए भारत का पक्ष रखने हेतु विदेश भेजा था। वर्तमान प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार को पं.जवाहर लाल नेहरू, शास्त्री जी, इंदिरा जी, राजीव जी, और मनमोहन सिंह जी से सीख लेनी चाहिए कि लोकतंत्र कैसे मजबूत होता है, और देश में सभी पक्षों का सम्मान कैसे विद्यमान रहता है, वर्तमान केन्द्र सरकार अहंकार में डुबी हुई सरकार है।

महापौर रामशरण यादव, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला अध्यक्ष शहर विजय पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत सभापति अंकित गौराहा ने भी राजीव जी के जीवन पर अपनी बाते रखी। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को राजीव जी के कार्यों से सीख लेनी चाहिए, जब वे देश के प्रधानमंत्री बने थे तो आतंकवादी गतिविधियों, पंजाब में शांति कराई, वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर में श्रीलंका में शांति बहाल हेतु सेना भेजी थी। त्रिस्तरीय पंचायती राज उन्हें की देन है।

कार्यक्रम में मछुवा बोर्ड के राजेन्द्र धीवर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश तिवारी, एस.एल.रात्रे, शिवा मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी, मीनू सुमंत यादव, पार्षद स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव, सीताराम जायसवाल, रूपेश रोहिदास, अखिलेश बाजपेयी, करम गोरख, मिथलेश, तुलाराम कश्यप, राजकुमार बंजारे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोदी के राज में पूरे देश में 8 साल में सिर्फ 7 लाख लोगों को नौकरी मिला
Next post नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के ये दिन आ गये की अब उन्हें सड़क हादसों में राजनीति करनी पड़ रही
error: Content is protected !!