कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर विधायक का किया पुतला दहन

बिलासपुर. वार्ड नं. 36, बसंत भाई पटेल वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी लल्लू कश्यप को बदले जाने से असंतोष फैल गया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा कश्यप और कुशवाहा समाज के लोगों ने प्रतिष्ठा का विषय बताते हुए इस निर्णय का विरोध गया, 70 सीट में केवल 1 सीट कश्यप समाज को दी गई थी, जिसको लेकर समाज में प्रसन्नता थी, लेकिन कांग्रेस में प्रत्याशी बदलने के निर्णय से समाज में प्रसन्नता की जगह गुस्सा और आक्रोश उमड़ गया, समाज के नवयुवकों ने इस बदलाव के लिए विधायक शैलेश पाण्डेय को जिम्मेदार मानते हुए उनका पुतला दहन भी किया गया। प्रदेश के बड़े नेता के साथ मिलकर विधायक और बिलासपुर के प्रदेश पदाधिकारी ने यह उलट-फेर करवाई। समाज ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि कल तक लल्लू कश्यप को पुनः प्रत्याशी नहीं बनाया जाता है, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया से लिखित शिकायत की जावेगी और यह जानकारी दी जायेगी कि वह वार्ड से बाहर का व्यक्ति है, जबकि लल्लू कश्यप स्थानीय होने के साथ-साथ उक्त वार्ड के पूर्व पार्षद भी रह चुके हैं और कुशवाहा काछी समाज के जिला अध्यक्ष भी हैं। इनको टिकट नहीं देने की नाराजगी 5 वार्डों में कांग्रेस को नुकसान पहुंचायेगी, जहां कुशवाहा काछी समाज के लोग रहते हैं। इस अवसर विजय कश्यप, अनुज कश्यप, अजय कश्यप, विमल कश्यप, विकास कश्यप, विनोद कश्यप, संतोष कश्यप, राजेश कश्यप, प्रज्जवल कश्यप, मुन्ना कश्यप, विशाल कश्यप, सूर्या कश्यप, विनय कश्यप, आजाद कश्यप, नरेन्द्र कश्यप, सुरेश कश्यप, शीतल कश्यप, प्रकाश कश्यप, किशन कश्यप, चिराग कश्यप, हनुमान कश्यप, रोशन कश्यप, राहुल कश्यप, शिवदयाल, धर्मेन्द्र, गौतम, रतन, पालू, नरेश, रजनी, सुनीता, सौरभ, निशा, अटल, खुशबू, बबलू, महेश, पल्लव, अरूण, पट्टा, भागवत, दृष्टि, किशन, संदीप, राघव, राजेन्द्र, सुनील, अरविंद, अर्जुन, नीलू, पियूश, महेन्द्र, ज्ञानेश, रजत, चिन्मय, कल्लू, नितिन, अजय, विशाल, कमल, अंचल सहित अनेक समाज के गणमान्य नागरिक एवं कांग्रेसी कार्यकर्तागण सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!