August 23, 2022
350 लोगों ने किया रक्तदान, रक्तदाताओं को सड़क दुर्घटना से बचाने हेलमेट का भी निःशुल्क वितरण
बिलासपुर. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा किंतु आज भी अनेकों जरूरतमंद व्यक्ति रक्त की कमी से मौत को गले लगा लेते है, इस विकट समस्या को कैसे कम किया जाए इस बात को लेकर शहर की सामाजिक संस्था विश्वाधारंम लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर नए रक्तदाताओं की खोज व उन्हे जागरूक कर रहे है ।इसी तारतम्य में आज विश्वाधारंम संस्था एवम चंद्रा अकादमी के सामूहिक तत्वधान में महाराजा रणजीत सिंह सभागार बिलासपुर में विशाल रक्तदान शिविर एवम यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे 350 युवक एवम युवतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही समस्त रक्तदाताओं को सड़क दुर्घटना से बचाने हेलमेट का भी निःशुल्क वितरण किया गया। आज के इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा, जिला मंत्री विकास शर्मा, दीपक सोनी, चंद्रा अकादमी के संचालक शिरो मणि चंद्रा, गुलशन, रोहित एवम संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू, रोशन, रूपेश, त्रिवेणी, गोपाल शामिल हुवे।