अकेले यात्रा कर रही महिला यात्री की अचानक हुई तबीयत खराब, आरपीएफ ने कराया इलाज

बिलासपुर. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर  ए ऐन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में महिलाओं तथा बच्चों की सुखद यात्रा और देखभाल के क्रम में दिनांक 26-08-2022 को 05/30 बजे रेलवे स्टेशन बिलासपुर में  उप निरी कुलदीप सिंह सउपनिरी के पी तिवारी आ डीके शुक्ला के साथ प्लैटफ़ार्म न॰ 4 मे गस्त कर रहे थे ।इस दौरान समय लगभग 05/50 बजे  एक अकेली महिला यात्री महिला को उक्त प्लैटफ़ार्म मे परेशान हालत मे देखा पूछने पर अपना नाम फरीदा खातून पति इस्माइल खान उम्र 60 वर्ष निवासी चांटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ बताया  आगे बताया की वह नागपुर से बिलासपुर तक गाड़ी संख्या 12856 से यात्रा कर रही थी ।पीएनआर नंबर 6836615098 अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गयी तुरंत ऑन ड्यूटि स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दिया गया। और एम्ब्युलेन्स बुलवाकर प्रधान आरक्षक फतेह सिंह को उक्त महिला के साथ  सिम्स हॉस्पिटल  मे उनके उपचार हेतु भेजा गया। सिम्स मे डॉक्टर द्वारा उक्त महिला को अटेंड किया गया और उपचार किया गया  उनकी स्थिति अब सामान्य है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!