नागरिकों की जान से खिलवाड़ कर रहा निगम प्रशासन, भाजपा युवा मोर्चा ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

बिलासपुर. महामाया चौक सरकंडा में लगा हुआ स्वागत द्वार विगत 3 दिनों से खम्भे के सहारे टीका हुआ है । जिससे लगातार एक बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है  लेकिन इस ओर ना ही निगम प्रशासन का ध्यान जा रहा और ना ही बिलासपुर विधायक का । इसके विरोध में जनता की सुरक्षा को देखते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल द्वारा स्वागत द्वार के नीचे बैठकर रोड को जाम करके प्रदर्शन किया गया । युवा मोर्चा अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि 3 दिन से ये स्वागत द्वारा टूटा हुआ है आसपास के नागरिको ने अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी है लेकिन ना ही निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर जा रहा है और ना ही बिलासपुर विधायक का ध्यान इस ओर जा रहा है । जिससे आसपास के नागरिको में एक बड़ी दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई थी जिसके विरोध में युवा मोर्चा ने प्रदर्शन किया । इस दौरान निगम के अधिकारी कुमार लहरे ने वहाँ पहुचकर स्वागत द्वार को 10 दिन में ठीक करने का आश्वासन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को दिया तब जाकर युवा मोर्चा ने प्रदर्शन को समाप्त किया और कहा कि अगर 10 दिन में अगर स्वागत द्वार ठीक नही किया जाता तो युवा मोर्चा महामाया चौक में चक्काजाम करेगी । प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदु मिश्रा , पार्षद विजय ताम्रकार , पार्षद श्याम साहू , विवेक ताम्रकार , महर्षि बाजपेयी , विश्वजीत ताम्रकार , अंचल दुबे , दीपक यादव , अभिषेक तिवारी , संस्कार सोनी , रवि सिंह, अशोक राजपूत , तुषार साव , सागर यादव , अनीश तिवारी , अनमोल तिवारी ,भावेश दुबे ,शुभम मिश्रा , विवेक , मोनू रजक , चंदर सोनी  सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!