प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने की भाजपा नेताओं से भेंट मुलाक़ात

बिलासपुर/अनीश गंधरव. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर सांसद अरुण साव आज अपने सरकारी निवास में भाजपा नेताओं से भेंट मुलाक़ात की.भारी संख्या में पहुँचे जिले भाजपा नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जूना बिलासपुर के प्रतिष्ठित नागरिक सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति के प्रमुख श्री सचिन अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाक़ात कर भाजपा को मजबूत बनाने चर्चा की. उनके साथ योगेश बोले व वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी आला कमान ने बिलासपुर सांसद श्री अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया हैं. उनकी नियुक्ति को चुनावी वर्ष में महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं. उनके प्रथम नगर आगमन के दौरान लगातार बारिश होने के कारण ज्यादातर कार्यकर्त्ता मिल नहीं पाए थे. रविवार को जब श्री साव जब अपने सरकारी निवास में पहुँचे तो उनसे मिलने भारी संख्या में भाजपा नेताओं की भीड़ एकत्र हो गई. इस दौरान जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, वी रामा राव, उमेश चंद्र कुमार सहित जिले भर के भजपा कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!