November 22, 2024

तीज के मौके पर मेहंदी से ऐसे सजाएं अपने हाथ

भारतीय संस्कृति में पति-पत्नि के रिश्तों को बेहद खास माना जाता है. यही वजह है इनसे जुड़े कई त्योहारों कों काफी हर्षोल्लास के साथ मनाने की प्रथा है. मंगलवार 30 अगस्त 2022 को हरतालिका तीज मनाई जाएगी. ये एक ऐसा पर्व है जिसमें शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है और पूरे 24 घंटे का व्रत रखती हैं. ऐसी मान्यता है कि मां पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए ऐसा व्रत रखा था.

हरतालिका तीज क्यों है खास?
हरतालिका तीज (Hartalika Teej) के दिन व्रत तो रखती ही हैं और साथ में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. वहीं अविवाहित महिलाएं मनचाहा वर पाने के लिए भी व्रत रखती हैं और कई तरह के श्रृंगार भी करती हैं. अब मेंहदी के बिना भला श्रृंगार कैसे पूरा हो सकता है?

इस त्योहार के मौके पर लगाएं मेहंदी
हरतालिका तीज (Hartalika Teej) पर सदियों से मेहंदी लगाने की प्रथा चली आ रही है. कहा जाता है कि भगवान शंकर की तपस्या के दौरान माता पार्वती ने अपने हाथों को मेहंदी से सजाया था. आप भी अपने हाथों के खूबसूरती मेहंदी लगाकर बढ़ा सकती हैं. अगर आप कन्फ्यूज हैं कि आखिर डिजाइन कहां से लाएं तो हम आपका ये काम आसान कर देते हैं.

मेहंदी के खूबसूरत डिजाइंस
मेहंदी डिजाइनर नीता देसाई शर्मा (Neeta Desai Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पेज mehndidesigner के जरिए कई खूबसूरत डिजाइन शेयर की है, जिसके जरिए आप अपनी पसंदीदा डिजाइन को सेलेक्ट कर सकती हैं. हर डिजाइन अपने आप में नायाब है. आइए नजर डालते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डेली करें साइकिलिंग, स्विमिंग या बॉक्सिंग, जल्द घटेगा आपका वजन
Next post Vi का उपयोग करने वाले 301 मिलियन भारतीयों यूजर्स का डेटा हुआ लीक
error: Content is protected !!