शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि मनाया गया

जाँजगीर चापा. शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के 64 वें पुण्यतिथि मनाया गया। हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी कार्यक्रम को वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा मे मनाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब जी के फोटो मे माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम होने के बाद सभी विद्यार्थियो ने पौधा रोपण का कार्य भी किया जिसमे विद्यार्थियो ने बहुत से पौधा रोपीत भी किये।

भीमराव अम्बेडकर जी के आज के पुण्यतिथि के अवसर मे मुख्य रुप से प्राचार्य सी आर. कोसले , डॉ डी.आर. भारती, पूनम कोरी, जी. सी. पटेल, डॉ आर. के. नामदेव,डॉ योगेश्वर बघेल, , सूरज सांडील, भास्कर चंद्रा, कु.किरण बाला भारती, कु.शकुन्तला खूँटे, शशी साहू, दिलिप खुराना, मती मंजू खूँटे जी, सोमेश कुमार घितौणे,(प्रयोग शाला शिक्षक), के. एस. पोर्ते ( प्रयोग शाला शिक्षक), उदय सिंह बर्मन (प्रयोग शाला शिक्षक) , और करन अजगल्ले पत्रकार एवं समस्त विध्यार्थी गण उपस्तिथित थे।