November 25, 2024

शेख हसीना ने कहा – बांग्लादेश कभी श्रीलंका नहीं बनेगा

गंभीर आर्थिक संकट में फंसे श्रीलंका (Sri Lanka Economic Crisis) और पाकिस्तान का हाल देखकर दूसरे छोटे देश भी चिंता में हैं. इसी बीच श्रीलंका आर्थिक संकट पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) का बयान आया है. शेख हसीना ने मंगलवार को ढाका में दावा किया कि उनका देश कभी भी श्रीलंका जैसे आर्थिक संकट में नहीं फंसेगा. इसकी वजह बताते हुए हसीना ने कहा कि उनकी सरकार योजनाबद्ध तरीके से देश में विकास को आगे बढ़ा रही है.

‘बांग्लादेश कभी श्रीलंका नहीं बनेगा’

हसीना (Sheikh Hasina) ने कहा, ‘बांग्लादेश (Bangladesh) कभी श्रीलंका (Sri Lanka Economic Crisis) नहीं बनेगा, ऐसा नहीं होगा. हम किसी भी विकास परियोजना को स्वीकार करने से पहले व्यावहारिक तरीके से सोचते हैं. हमारा देश सभी वैश्विक चुनौतियों पर काबू पाते हुए आगे बढ़ता रहेगा.’

‘रूस-यूक्रेन  युद्ध ने बढ़ाई चिंता’

इसके साथ ही उन्होंने अपनी चिंता भी जताई. हसीना ने कहा कि बांग्लादेश कोविड-19 पर नियंत्रण कर ही रहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव ने स्थिति की गंभीरता बढ़ा दी. उन्होंने कहा, ‘हम लोन लेकर घी नहीं पीते हैं, जिससे देश ऋण के जाल में फंस सकता है.’

हसीना (Sheikh Hasina) ने कहा कि बांग्लादेश (Bangladesh) सभी कर्जों को बहुत सावधानी से चुका रहा है. उन्होंने चीन के संदर्भ में कहा, ‘हमारे कर्ज की राशि इतनी अधिक नहीं है कि हम किसी के भी कर्ज के जाल में फंस जाएं.’

ढाका के कार्यक्रम में संबोधन

शेख हसीना (Sheikh Hasina) ढाका में सत्तारूढ़ अवामी लीग के एक कार्यक्रम को संबोधित कर कर रही थीं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हर विकास परियोजना को उनसे होने वाले आर्थिक लाभ को ध्यान में रखते हुए मंजूर किया और राष्ट्रीय बजट योजनाबद्ध तरीके से तैयार किए गए. जिससे आर्थिक आपदाओं से बचा जा सके और सुचारू विकास का रास्ता प्रशस्त हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रिलेशनशिप में 3 लोग, झगड़े से बचने के लिए साइन कर रखा है रोमांस कॉन्ट्रैक्ट
Next post डीके सोनी को मिला 2022 का विधि रत्न बेस्ट एडवोकेट का अवार्ड
error: Content is protected !!