महिला क्रिकेट टीम के 10 प्लेयर 0 पर हुए आउट, फिर भी टीम नहीं तोड़ सकी अपना रिकॉर्ड

पोखरा (नेपाल). क्रिकेट में वैसे तो कई अनोखे रिकॉर्ड हैं, हाल ही में एक अनोखा रिकॉर्ड महिला क्रिकेट (Women Cricket) में बना है. नेपाल के पोखरा में चल रहे दक्षिण एशियाई खेलों (SAG 2019) में शनिवार को नेपाल की महिला टीम ने मालदीव  पर 10 विकेट से हरा दिया. लेकिन इसके साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड तो बनाया फिर एक अनचाहा रिकॉर्ड टूटने से रह गया जो इसी टीम ने कुछ दिन पहले बनाया था. 

एक बार फिर कम स्कोर लेकिन अपना सबसे कम स्कोर नहीं
हैरान करने वाली बात टीम की जीत नहीं रही बल्कि मालदीव की बल्लेबाजों को एक बार फिर सस्ते में आउट होना रहा. मालदीव की टीम 11.3 ओवरों में सिर्फ आठ रन ही बना सकी. यही मालदीव की टीम कुछ दिन पहले सिर्फ छह रन पर ही ऑल आउट हो गई थी.

इस बार यह रही खास बात 
नेपाल की छह गेंदबाजों ने गेंदबाजी की जिनमें से पांच गेंदबाज कम से कम एक मेडेन फेंकने में सफल रहे. मालदीव द्वारा बनाए गए आठ रनों में से छह रन पहले ओवर में आए और मालदीव की सिर्फ एक बल्लेबाज खाता खोलने में सफल हो सकी. बाकी की 10 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं.

केवल सात गेंदों में हासिल किया टारगेट
नेपाल ने इस बेहद आसान से लक्ष्य को सात गेंदों पर बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!