November 25, 2024

कांग्रेसियों ने तोड़ा पुलिस का सुरक्षा घेरा : भाजपा सांसद अरुण साव के निवास का किया घेराव, मचाया हंगामा

बिलासपुर/ अनीश गंधर्व.ट्रेनों के परिचालन को बंद करने के विरोध में आज   कांग्रेसियों ने नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की. कॉंग्रेसियो ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू आम जनता के मुद्दे को लेकर आंदोलन करते आ रही है. केंद्र में बैठी मोदी सरकार द्वारा ट्रेनों के परिचालन को लेकर जो नीति अपनाई जा रही वो निंदनीय है. एक ओर मोदी सरकार द्वारा बुलेट ट्रेन चालने का सपना दिखा या जा रहा तो वंही दूसरी ओर यात्री ट्रेनों को बंद किया जा रहा है इसी का विरोध करते हुए कांग्रेसी आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव के निवास का घेराव करने नेहरू में धरना प्रदर्शन करने पहुँचे इसके बाद सांसद अरुण साव के निवास को घेरने के लिए आगे बढ़े और पुलिस द्वारा लगाए सुरक्षा घेरा को पार करते हुए सांसद अरुण साव के सरकारी निवास पर जाकर जोरदार हंगामा किया .
नेहरू पहुँचे जिले भर के कोंग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की मोदी सरकार को आम जनता को हो रही असुविधा से कोई लेना देना नहीं रह गया, देश में महंगाई आसमान छू रही है. आम जनता से तरह तरह के टैक्स वसुला जा रहा है. अदानी और अम्बानी जैसे बड़े व्यापारियों को देश सम्पप्ति बेचा जा रहा है.
बिलासपुर जोन से चलने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन को बंद कर दिया गया. इसके विरोध में कांग्रेस द्वारा सभी रेलवे स्टेशन ज्ञापन भी सौपा जा चुका है. अगर यात्री गाड़ियों को चालू नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ मिलकर रेलवे जी ऍम का घेराव कर रेल रोको आंदोलन भी करेगी. दोपहर तीन बजे कांग्रेसी सांसद अरुण साव के निवास घेरने आगे बढ़े. पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बेरीकेट्स लगाया गया था जिसे पार करते कार्यकर्त्ता सांसद के सरकारी निवास के मुख्य द्वार पर चढ़कर मुर्दाबाद के नारा लगाया. सरकारी निवास तक आ धमके कांग्रेसियों को ले देकर निकाला गया. सांसद निवास को घेरने आज कांग्रेसी सफल हो गए. हलाकि इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव अपने निवास में नहीं थे. आज के इस आंदोलन में विधायक शैलेश पांडे, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडे सहित दिग्गज कांग्रेसी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित
Next post मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद फेडरेशन की हड़ताल स्‍थगित
error: Content is protected !!