अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को तीन दिनों मेें मुआवजा राशि वितरित करने कलेक्टर के निर्देश
बिलासपुर. कलेक्टर सौरभ कुमार ने अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों की मुआवजा राशि प्रभावित किसानों को अगले तीन दिनों में वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर सामूहिक रूप से किसानों को मुआवजा राशि वितरित किये जायें। श्री सौरभ कुमार आज यहां समय-सीमा की बैठक में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने गोबर खरीदी में ज्यादा किसानों की सहभागिता पर संतुष्टि जाहिर करते हुए निरंतर यह प्रगति बनाये रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन, डीएफओ कुमार निशांत, एडीएम आर.ए.कुरूवंशी सहित विभागीय वरिष्ठ अफसर मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक में सिलसिलेवार प्राथमिकता वाली राज्य सरकार की योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने मस्तूरी एवं कोटा ब्लॉक में हाट-बाजार क्लिीनिक योजना में कम उपलब्धि पर असंतोष जताते हुए और ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने की कार्य-योजना पर काम करने को कहा है। भू-अर्जन प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को राजस्व अधिकारी एवं कार्यएजेन्सियों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है। उन्होंने वोटर आईडी कार्ड में आधार सीडिंग के कार्य में और तेजी लाने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि भारत नेट परियोजना के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत मुख्यालय को इन्टरनेट सुविधा मुहैया कराई जायेगी। इसके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित एक अन्य बैठक में भारत सरकार के उपक्रम गेल इण्डिया लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित नागपुर से झारसुगुड़ा गैस पाईप लाईन हेतु विभिन्न नहरों एवं नदी-नालों के नीचे पाईप लाईन लगाने एवं बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 50 नहर रोड पाटलिपुत्र कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।