स्वच्छता पखवाड़ा : शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में हाथ धुलाई कार्यक्रम डॉ. सुरभि दुबे पांडे के नेतृत्व में कराया गया

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कराया जा रहा है ताकि लोग स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रहे। खासकर स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्हें हाथ धोना और अपने आसपास को साफ-सुथरा रखने की भी शिक्षा स्कूलों में दी जा रही है। सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी अपने कार्यालयों में स्वच्छता की शपथ लेकर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।


सरकारी स्कूल के बच्चों को हाथ धोना, नाखुन काटने के अलावा जुता-चप्पल की सफाई पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत गतौरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को हाथ धोने के गुर सिखाये गए और उन्हें शिक्षा दी गई कि वे हमेशा साफ-सफाई पर ध्यान दे। इस मौके पर प्राचार्य आर.सी. चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया था वे  खुद ही सड़कों की सफाई करने में जुट जाते हैं। उनसे प्रेरित होकर हर भारतवासी आज उन्हीं के नक्शे कदम पर चले रहे हैं। उन्होंने स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब भी इस देश के वासी है राज्य शिक्षा मंत्रालय के आदेश का पालन करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है किंतु हम सबको हर समय स्वच्छता पर जोर देना होगा। हमारे घरों के अलावा हमें गांव-गली और चौराहों की भी साफ-सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर शलज जेकब, आरती कश्यप, नीता वर्मा, जागृति ठाकुर, रंजना भारद्वाज, डा. सुरभि दुबे, चित्रलेखा देवांगन, राजेश कुमार देवांगन, जगतराम खूंटे, चंद्रमौली मिश्र, विजय कुमार मिश्रा, विदेश्वर सिंह धृतलहरे के अलावा स्कूल की छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!