VIDEO : पानी की समस्या जूझ रही छात्राओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. पानी की समस्या से जूझ रही छात्राओं ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। मजिस्ट्रेट अजीत पुजारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को अपने दफ्तर में तलब किया है।
सरकंडा सीपत रोड में सूर्या चौक के पास पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास है। यहां लगभग 50 छात्राएं रहती हैं। आगामी दिनों में यहां छात्राओं की संख्या और बढ़ेगी। यहां पानी की सबसे बड़ी समस्या है। छात्राओं को नहाने और पीने के पानी के लिये इंतजार करना पड़ता है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी छात्रावास प्रबंधन द्वारा समस्या को नहीं सुलझाया जा सका तो थक हारकर ये छात्राएं आज कलेक्टर कार्यालय पहुंची।
कलेक्टोरेट के सामने सड़क पर ही छात्राओं ने आवेदन पत्र बनाया और शांतिमय तरीके से प्रवेश द्वार में पहुंची। इसी बीच सिटी मजिस्टे्रट अजीत पुजारी की नजर इन छात्राओं पर पड़ी तो उनसे देखा नहीं गया वे खुद उनके पहुंचे और समस्या पूछी। छात्राओं ने ज्ञापन सौंपते हुए जब उन्हें समस्या बताई तो तत्काल हॉस्टल की अधीक्षिका और संबंधित अधिकारियों को मौके पर फोन कर अपने दफ्तर में आने को कहा और छात्राओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। क्षण भर में सिटी मस्ट्रिेट द्वारा जब मामले को संज्ञान लिया गया तो मायुश छात्राओं में चेहर मुस्कान आई गई वे उन्हें धन्यवाद देते हुए शांतिमय तरीके से लौट गई।
मालूम हो कि जिला कलेक्टर सौरभ कुमार इन दिनों ज्यादातर समय जन समस्याओं पर दे रहे हैं। उनका मानना है कि हमें जनता के द्वारा अदा किए गए टैक्स की राशि से वेतन मिलता है इसलिये हम जनता के नौकर हैं। खुले मिजाज के जिलाधीश के समक्ष अपनी समस्या लेकर आये लोग इन दिनों खुशी-खुशी लौट रहे हैं। जन दर्शन कार्यक्रम में भी ज्यादातर समस्याओं को तत्काल सुलझा लिया जा रहा है।