September 15, 2022
दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीडब्ल्यूईबी छात्रों द्वारा किए गए कौशल पाठ्यक्रम के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र वितरण- अतुल सचदेवा सीनियर पत्रकार
दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय और आईसीटी अकादमी ने कौशल आधारित और रोजगार आधारित पाठ्यक्रमों की पेशकश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ ही गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) की छात्राओं को बैंकिंग एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के 75 घंटे के सफल समापन पर प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया। यह कार्यक्रम बैंकिंग और वित्त उद्योग के क्षेत्र में NCWEB, DUCC और ICT अकादमी के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया था। दिल्ली विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में, डॉ. विकास गुप्ता, रजिस्ट्रार, दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रोफेसर बलराम पाणि (कॉलेजों के डीन, डीयू), प्रो. संजीव सिंह (निदेशक डीयूसीसी, डीयू) और श्री राघव श्री निवास (आईसीटी अकादमी के प्रमुख), प्रो. रत्नाबली, (डीन एकेडमिक्स, डीयू), प्रो. गीता भट्ट (निदेशक, एनसीडब्ल्यूईबी) उपस्थित थीं। रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता और श्री राघव श्रीनिवास के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. गीता भट्ट के स्वागत भाषण से हुई। कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने महिला शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. संजीव ने वर्तमान आवश्यकता के लिए कंप्यूटर ज्ञान के महत्व को समझाया और छात्राओं को तकनीकी साक्षरता के लिए प्रेरित किया। श्री। राघव श्री निवास, राष्ट्रीय प्रमुख, शिक्षा पहल, आईसीटी अकादमी ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनसे भविष्य में अकादमी के अन्य पाठ्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया और हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया। प्रो. रत्नावली ने महिला शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य और इसके लिए आवश्यक तकनीकी सहायता पर प्रकाश डाला। 06 एनसीडब्ल्यूईबी छात्रों को पाठ्यक्रम के सफल समापन के बाद पहले ही प्रतिष्ठित संगठनों में प्लेसमेंट दिया जा चुका है। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और अंत में प्रो. संजीव सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।