September 16, 2022
छत्तीसगढ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंता दिवस मनाया गया
बिलासपुर. छ.ग. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति बिलासपुर द्वारा आज भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की जयंती के सुअवसर पर अभियंता दिवस का कार्यक्रम अभियंता भवन जरहाभाटा बिलासपुर आयोजित कर विश्वेशरैया जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।तत्पश्चात अनाथ आश्रम सेवा भारती मातृछाया में निवासरत शिशुओं के लिए एक महीने की आवश्यक सामग्री दान देकर कार्यक्रम का समापन किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजी. आर.पी.शुक्ला, इंजी. डी. जायसवाल, इंजी. राजेंद्र दवे, इंजी.गहवई, इंजी. बिंद्रा प्रसाद इंजी. राजेंद्र टोप्पो, इंजी. अश्वनी कुंजाम, इंजी.राजेंद्र तवर, इंजी. उमंग गौरहा, एवं बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के सम्माननीय इंजीनियरों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।