ग्राम सेलर में विशाल रक्तदान शिविर 190 युवाओं ने किया रक्तदान

बिलासपुर. लगातार रक्त की कमी को पूर्ण करने व स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए शहर की सामाजिक संस्था विश्वाधारंम रक्तमित्र लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम एवम रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहा है। इसी तारतम्य में आज ग्राम पंचायत सेलर के तत्वधान में विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे सेलर एवम आस पास के गांव से 190 युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया, इस रक्तदान महोत्सव में रक्तदान करने वाले युवाओं को उपहार में हेलमेट व प्रमाण पत्र सम्मान स्वरूप दिया गया, सेलर ग्राम पंचायत के सरपंच धनंजय सिंह ने बताया की यह कार्यक्रम गांव में पहली बार हुवा उसके बाद भी युवाओं में उत्साह व जोश देखते ही बन रहा था उन्होंने आगामी समय में भी ऐसे समाजिक कार्य करने की बात कही, कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह ने रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, कार्यक्रम में बिल्हा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, बालचंद साहू, हीरा सिंह, ज्योतिष, शुभम, राघव, हर्ष, योगेश्वर, रामेश्वर, सोनू, सुरेंद्र व संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू, रोशन, जितेंद्र, गोपाल व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!