लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित कालीचरण महाराज का कार्यक्रम रद्द, भगवा ब्रिगेड ने की नारेबाजी

बिलासपुर. कालीचरण महाराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आज हंगामा खड़ा हो गया । कार्यक्रम से पहले पुलिस प्रशासन के दबाव में आकर कार्यक्रम का परमिशन रद्द करने का आरोप लगा। आयोजन कर्ताओं ने एसएसपी पारुल माथुर के खिलाफ नारे लगाए भारी गहमागहमी के बीच पुलिस बल भीड़ को नियंत्रित करती रही ।बिलासपुर में भगवा ब्रिगेड द्वारा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शहर की दुर्गा उत्सव समिति और गणेश उत्सव समितियों को सम्मानित किया जाना था कालीचरण महाराज को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया था जिनके हाथों सम्मान समारोह होना था भगवा ब्रिगेड काआरोप है कि कार्यक्रम के लिए पहले से ही लखीराम ऑडिटोरियम की बुकिंग करवा कर प्रशासन से परमिशन ली गई थी ।पर जब ऐन मौके पर कार्यक्रम से पहले पहुंचे तो भवन में एसडीएम ने आकर ताला लगा दिया एवं बताने पर भी ताला नहीं खोला ज्ञात है कि आडिटोरियम का संचालन नगर निगम करता है केयर टेकर ने कार्यक्रम के लिए प्रशासन की लिखित अनुमति दिखाने पर ही भवन खोलने की बात कही ।जिस पर भगवा ब्रिगेड के लोगों ने आरोप लगाया कि SSP पारुल माथुर के दबाव में आकर मिली परमीशन रद्द की गई है और भवन में कार्यक्रम से पहले ताला लगा दिया गया है जिसके बाद भगवा ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने SSP पारुल माथुर मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। साथ ही सिविल लाईन TI परिवेश तिवारी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए ।मिली जानकारी के अनुसार कालीचरण महाराज कार्यक्रम शुरू नहीं होने के चलते बिलासपुर नहीं पहुंचे सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन में शांति भंग होने की आशंका के चलते ये कदम उठाया गया ।ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि कालीचरण महाराज को रायपुर से ही पुलिस के द्वारा बिलासपुर नहीं आने दिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!