September 27, 2022
भारत – ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते एक आरोपी पकड़ाया
बिलासपुर. भारत विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैच मे हार जीत का दाव लगाकर क्रिकेट मैच मे सट्टा खिलाने वाले शैलेश कश्यप पिता राम शरन कश्यप उम्र 45 साल निवासी कालिका नगर तिफरा बिलासपुर को पकड़कर उसके पास से 01नग मोबाइल 01टीवी नगदी रकम 11000 रुपये तथा 05 लाख का सट्टा पट्टी जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतू थाना सिरगिटी को सुपर्द किया गया।