September 28, 2022
अवैध शराब और जुआ पर प्रतिबंध लगाने लावर भोंथीडीह के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. अवैध शराब और जुआ संचालित करने वालों के कारण गांव का वातावरण पूर्ण रूप से खराब हो रहा है। स्थानीय थाने में शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने अभियान चलाकर शराब बेचने वालों के घरों में दबिश देकर महुआ शराब की धर पकड़ की है। इसके बाद भी पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं जा रहा है। थक हारकर ग्रामीण महिलाओं ने आज दोपहर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर भोंथीडीह का है। यहां भारी मात्रा में महुआ शराब का उत्पादन किया जा रहा है। इसी तरह खुलेआत जुआ संचालित किया जा रहा है। शराबियों के कारण गांव की महिलाओं का जीना हराम हो चुका है। मस्तूरी थाना में शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा जुआ अड्डा संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीण महिलाओं ने जब एक राय होकर छापामारी करके अवैध शराब को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। मस्तूरी पुलिस की कार्यप्रणाली और क्षेत्र में बढ़ते आतंक को देखते हुए और सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। इन महिलाओं का कहना है कि अभी नवरात्रि का पर्व चल रहा है दशहरा दीपावली जैसे पवित्र त्यौहार के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसलिये हम चाहते हैं कि शराब बनाने वाले और जुआ अड्डा संचालित करने वालों पर कार्यवाही की जाये।