October 3, 2022
NSUI ने किया रक्तदान, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण हुए शामिल
बिलासपुर. आज NSUI छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर के छात्र नेता उमर अहमद और उनके साथी वंश तिवारी अनिरुद्ध तिवारी मोहम्मद अल्तमश फरहान खान अंशुमान तिवारी सनी साहू सवापनी सिंह मोहम्मा ईशान और उनके अन्य साथी द्वारा महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर NSUI के साथियों द्वारा एकता ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथी NSUI छत्तीसगढ प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अभय नारायण राय जिला ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन शामिल हुए।