VIDEO : दुर्गा विसर्जन के दौरान उत्पात मचाने वाले दो पक्षों के एक दर्जन युवक गिरफ्तार

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. मां आदर्श दुर्गोत्सव समिति रपटा चौक और शिव दुर्गोत्सव समिति कुदुदंड के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। दो समितियों के मध्य हुए आपसी विवाद में जमकर पत्थरबाजी, तलवारबाजी तोडफ़ोड की घटना में कई लोग घायल हो गए। दुर्गा विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा की गई चाक चौबंद व्यवस्था की उस समय पोल खुल गई जिस समय सिम्स चौक के पास खुलेआम तलवार लहराया गया, जमकर पत्थरबाजी की गई, लोग तितर-बितर होने लगे।

हादसे में कई घायल हो गए। खुलेआम उत्पात मचाने वाले युवकों ने तोडफ़ोड़ कर आम जनता में दशहत का माहौल पैदा कर दिया।   उत्पात मचाने वालों का जब वीडिया वायरल हुआ तो पुलिस  महकमे में खलबली मच गई। मामले में  दोनों समिति के एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने 294, 323, 506, 427, 147, 307 के तहत मामला दर्ज किया है।

मालूम हो कि स्थानीय पुलिस प्रशासन की निगरानी में झांकी विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। शहर के सबसे बड़े उत्सव में भारी संख्या भीड़ को देखते हुए चारों ओर पुलिस का सख्त पहरा था। पुलिस के आला अधिकारी रात भर मोर्चा संभाले हुए थे। किंतु तड़के सुबह कुदुदंड और सरकंडा क्षेत्र के युवकों के बीच गाड़ी आगे बढ़ाने के नाम पर विवाद हो गया।

मारपीट की घटना को अंजाम देने के लिए दोनों समिति द्वारा तलवार, राड, डंडा जैसे हथियार का जमकर प्रयोग किया गया। इस हादसे में दोनों पक्षों के युवकों के अलावा आम लोगों सहित छोटे बच्चों को भी चोटे आई है। एक दूसरे पर पत्थर से वार करने वाले युवकों ने लाठी डंडा, रॉड व तलवार का प्रयोग करते हुए साउंड सिस्टम और वाहनों में भी जमकर तोडफ़ोड़ की है।

पकड़े गए युवक के नाम
घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों पक्षों के शैलेष कश्यप, पप्पू कौशिक, सूरज यादव, दीपक साहू, नितेश कश्यप, देव भद्रराजा, अनिकेत यादव, बजरंग यादव, नीरज जयसवाल, सुभम द्विवेदी, राहुल राजपूत, हिमांशु राई को हिरासत में लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!