वन्यप्राणी सप्ताह के अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन

बिलासपुर. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वन्यप्राणी सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर के मध्य मनाया जा रहा है।  इसी तारतम्य में वनमण्डल बिलासपुर, कानन पेंडारी जुलाजिकल  गार्डन बिलासपुर एवं WWF India के संयुक्त तत्वावधान में 8 अक्टूबर को  साईकिल रैली का भी आयोजन किया गया है। रैली का उद्देश्य वन्यप्राणियों के सरंक्षण संवर्धन हेतु जनजागरूकता करना। रैली वनमण्डल कार्यालय बिलासपुर से प्रारंभ होकर नेहरू चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, सिविल लाईन, घसिया पारा चौक से होकर पुनः वनमण्डल कार्यालय में समाप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभ आरंभ मुख्य वन संरक्षक  राजेश चंदेला ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान  निशांत कुमार वनमंडलाधिकारी बिलासपुर,  विष्णु नायर संचालक, अचानकमार अमरकंटक बायोस्फियर रिजर्व एवं कानन पेंडारी जुलाजिकल गार्डन बिलासपुर, WWF India के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी  उपेन्द्र दुबे,  सुजीत सोनवानी वरिष्ठ पर्यावरण विशेषज्ञ  विवेक जोगलेकर व अन्य फील्ड स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डी पी विप्र महाविद्यालय, डी पी विप्र शिक्षा महाविद्यालय, गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय फॉरेस्ट्री व वन्यप्राणी विभाग के प्रोफेसर व छात्र, छात्राएं एनसीसी, एनएसएस, प्रकृति प्रेमी, लोकल एनजीओ – नेचर क्लब बिलासपुर, जंगल मितान, लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, पर्यावरण प्रहरी साईकिल ट्रैकर, आदि शामिल हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!