एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

एव्हीएफओ भरती के लिए दावा आपत्ति 18 अक्टूबर तक : कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बिलासपुर में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के रिक्त 26 पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए पात्र एवं अपात्रों की सूची जारी की गयी है। सूची पर दावा आपत्ति 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में किये जा सकते है। दावा आपत्ति का निराकरण सूची 25 अक्टूबर को कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध रहेगी, जिसे 27 अक्टूबर को अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित समय के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डीएमएफ मद से एव्हीएफओ के 26 पदों पर भरती के लिए आवेदन मंगाये गये थे। जिसके विरूद्ध निर्धारित तिथि तक 274 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से बिलासपुर जिले से संबंधित 34 आवेदन, बिलासपुर संभाग से 66 आवेदन प्राप्त हुए। 37 आवेदकों के आवेदन अपात्र घोषित किये गये।

स्पेशल एजुकेटर के 5 पदों पर दावा आपत्ति आमंत्रित : समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु संचालित समावेशी शिक्षा के तहत स्पेशल एजुकेटर के 5 पदों हेतु पात्र एवं अपात्रों की सूची एनआईसी के वेबसाइट www.bilaspur.gov.in एवं कार्यालयीन सूचना पटल में उपलब्ध है। आवेदक स्वयं उपस्थित होकर 13 अक्टूबर तक दावा आपत्ति आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा पुराना कंपोजिट बिल्डिंग प्रथम तल कमरा नंबर 21 में प्रस्तुत कर सकते है।

जिला स्वच्छ भारत मिशन की प्रबंधन समिति की बैठक 11 अक्टूबर को  : जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक 11 अक्टूबर को समय-सीमा की बैठक के पश्चात् कलेक्टोरेट परिसर स्थित मंथन सभाकक्ष में रखा गया है। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत वर्ष 2022-23 में सामुदायिक शौचालय निर्माण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, नवीन व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्याें की समीक्षा की जाएगी। लक्षित गोबर-धन योजना के तहत 1 नग बायोगैस संयत्र स्थापाना कार्य, 1 नग प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट निर्माण कार्य एवं 1 नग फिकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट निर्माण कार्य किये जाने हेतु प्रस्तावित एवं प्रशासनिक मद से कर्मचारियों का वेतन भुगतान, स्टेशनरी सामग्री क्रय, आई.ई.सी. मद से कर्मचारियों के द्वारा उपयोग किये गये वाहन भुगतान एवं एच.आर.डी. मद से किये जाने वाले कार्याें के व्यय पर समीक्षा की जाएगी।

खेती किसानी की जानकारी के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित : जिले में रबी वर्ष 2022-23 हेतु कृषि आदान सामग्री जैसे बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि कल्चर एवं कृषि यंत्र इत्यादि के गुण नियंत्रण से संबंधित, भण्डारण, वितरण एवं नमूना लेने प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, छापामार कार्यवाही करने, रेक पाईंट से मार्कफेड के भंडारण केंद्रों मूवमेंट पर कड़ी निगरानी एवं सहकारी समितियों एवं निजी विक्रय केंद्रों के पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरक का विक्रय सुनिश्चित कराने तथा पॉस मशीन में भौतिक सत्यापन (स्टाक) एवं पॉस मशीन का मिलाने करने के साथ ही गुण नियंत्रण एवं कीट नियंत्रण हेतु समय-समय पर क्षेत्र निरीक्षण कर सलाह देने के लिए जिला स्तरीय दल एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष सवेरे 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक के लिए होगी। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07752-470814 है। बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि एवं अन्य आदान सामग्रियों की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष से जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए सहायक संचालक कृषि श्री अनिल कौशिक एवं श्री आशुतोष श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!