सांसद संतोष पांडेय बयान भाजपा का अतिवादी असहिष्णु चरित्र : कांग्रेस

रायपुर. भाजपा सांसद संतोष पांडे द्वारा आरटीआई संशोधन कानून का विरोध करने वालो को देश द्रोही बताए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को देशद्रोही बता कर असहमति की हर आवाज को कुचलने के कुचक्र में पूरी भारतीय जनता पार्टी लगी हुई है। सांसद पांडेय का बयान भारतीय जनता पार्टी के अतिवादी असहिष्णु चरित्र को दर्शाता है। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने आम आदमी के सशक्तिकरण सूचना का अधिकार कानून बनाया था। जन सूचना अधिनियम 2005 कानून से जहाँ एक ओर शासन के कामों में पारदर्शिता आई सूचना के अधिकार कानून के कारण भ्रष्टाचार और लेट लतीफी पर भी अंकुश लगा है। सूचना के अधिकार कानून के कारण देश भर में भ्रष्टाचार के अनेकों मामले न सिर्फ उजागर हुए इन पर कड़ी कार्यवाहियां भी हुई। भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार आरटीआई कानून में संशोधन कर के आम आदमी को मिले एक महत्वपूर्ण अधिकार से वंचित करने की  साजिश कर रही है ।
   प्रदेश कांग्रेस के मुख्यप्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार लोगो को सूचना के अधिकार से वंचित रखकर क्या छुपाना चाह रही है। भारतीय जनता पार्टी का चरित्र ही अलोकतांत्रिक है। भाजपा और मोदी के पिछले पांच साल के कार्यकाल से ही आम आदमी की स्वतंत्रता और उसके लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती करने के तमाम कुचक्र रचे जा रहे है। लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं की स्वात्यता को नष्ट करने के लगातार प्रयास होते रहे। चुनाव आयोग, सुप्रीमकोर्ट, विधायिका, समाचार माध्यम सभी के कामों में हस्क्षेप की कोशिशें भाजपा सरकार लगातार करते रही है। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!