दीपक साहू और सन्तोष पान्डेय बने तलवार बाजी खेल के अंतरराष्ट्रीय रेफरी
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश व्हिल तलवारबाजी संघ के दीपक साहू डिप्लोमा रैफरी । पैराओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया तथा वर्ल्ड iwas एवं व्हिल चेयर फेंसिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैफरी, कोच ट्रेनिंग केंप 13 से 21 जुलाई तक बेंगलुरु के कान्तिरेवा स्टेडियम में आयोजित था इस केंप मे कोच, रेफरी, फिजियोथेरेपिस्ट, डिप्लोमा के लिए। वर्ल्ड IWAS के मास्टर कोच और मास्टर रैरफी अधिकारी सहित विभिन्न देशों से लगभग 50 सदस्य सामिल रहे , वहीं कोच और रेफरी डिप्लोमा के लिए भारत से भी दस सदस्य सामिल रहेे ! अंतरराष्ट्रीय रैफरी डिप्लोमा के लिए लिखित, मौखिक, प्रत्यक्ष रुप से परीक्षा लिया गया ! जिसमे छत्तीसगढ़ बिलासपुर के दीपक साहू , वेस्ट बंगाल के सन्तोष पान्डेय, महाराष्ट्र मुंबई के सन्तोष सेजवाल अंतराष्ट्रीय डिप्लोमा रैफरी बनें है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश व्हीलचेयर फेंसिंग तलवारबाजी संघ के पदाधिकारी डी आर साहू ने बताया कि प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि वर्तमान में और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हमारे भारत देश में रैफरी व कोच की बहुत कमी थी और वह अब जाकर पूर्ण हो गया है, अंतराष्ट्रीय कोच वा रैफरी होल्डर होने से अब छत्तीसगढ़ और भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे खिलाड़ीयो को भारत के लिए पदक प्राप्त करने मे सहयोग मिलेगा, तथा आने वाले समय में भारत में भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा देखने को मिलेगा ।
राष्ट्रिय व प्रदेश व्हील चेयर तलवार बाजी संघ के पदाधिकारियों ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये है ।