स्टिंग ने अनूठी यूपीआई कैशबैक ऑफर के लिए किया पेटीएम के साथ करार

मुंबई/अनिल बेदाग़. त्‍योहारी सीज़न के मद्देनज़र स्टिंग® ने भारत में सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज़ कंपनी और QR एवं मोबाइल पेमेंट्स की दुनिया में दिग्‍ग्‍ज पेटीएम के साथ भागीदारी की घोषणा की है। इसके चलते, ग्राहकों को मिलेगा जोरदार और पैसों का मोल दिलाने वाली पेशकश का लाभ, जो उनके त्‍योहारी उल्‍लास को और अधिक उमंग से भर देगी। इस ऑफर के चलते, स्टिंग® की 250 एमएल पेट बॉटल की खरीद पर, ग्राहकों को पहली बार पेटीएम यूपीआई ट्रांज़ैक्‍शन के साथ प्रोमो कोड दर्ज करने पर, जो कि लेबल के पिछली तरफ दिया गया है, मिलेगा 40 रु कैशबैक का लाभ। इस त्‍योहारी पेशकश के साथ ही, स्टिंग ने एक रोचक कैम्‍पेन भी जारी किया है जिसमें ब्रैंड एंबैसडर और सुपरस्‍टार अक्षय कुमार दिखायी देंगे। यह टीवीसी ग्राहकों को हर पल स्टिंग® की कैन-डू-एनर्जी के साथ जिंदगी का लुत्‍फ उठाने के लिए प्रोत्‍साहित करता है।
इस मज़ेदार फिल्‍म की पृष्‍ठभूमि में एक टेनिस मैच चल रहा है और अक्षय कुमार ग्राहकों को ब्रैंड की जबर्दस्‍त ऑफर के बारे में बता रहे हैं। टीवीसी में, हम देखते हैं कि 20 रु मूल्‍य की स्टिंग बॉटल की खरीदारी पर अक्षय को मिलता है 40 रु का कैशबैक* जो अपनी टेनिस पार्टनर को इस ऑफर के बारे में बताते हैं। वह अविश्‍वास में पड़ जाती है और कहती है कि अगर यह सच है तो फिर अक्षय टेनिस भी अकेले ही खेल सकते हैं, जो कि दो लोगों के बीच खेला जाने वाला गेम है। अक्षय अब स्टिंग® का एक घूंट भरते हैं, और ऐसा करते ही वे इतनी ऊर्जा से भर जाते हैं कि टेनिस के मैच को अकेले ही पूरा करते हैं जबकि उनकी पार्टनर हैरानी से देखती रह जाती है। वह हैरान होकर देखती है कि उसके फोन पर उसे 40 रु का कैशबैक मिला है।
इस ऑफर और टीवीसी के बारे में, नसीब पुरी, सीनियर मार्केटिंग डायरेक्‍टर, एनर्जी, हाइड्रेशन एंड फ्लेवर्स, पेप्सिको इंडिया ने कहा, ”हम इस अभूतपूर्व ऑफर के लिए पेटीएम के साथ हाथ मिलाते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं जो ग्राहकों को भी इस त्‍योहारी सीज़न में रोमांचित करेगी। स्टिंग के बारे में मशहूर है कि वह ऐसी चीज़ें करने वाला ब्रैंड है जो पहले किसी ने नहीं किया। और यह हमारी हर बात में दिखायी देता है। इस कैम्‍पेन के जरिए हम अपनी इसी पहचान को जारी रखते हुए ग्राहकों को उनके पहले पेटीएम यूपीआई ट्रांज़ैक्‍शन पर डबल कैशबैक का लाभ दिला रहे हैं। यह ऑफर ग्राहकों को उनके पहले यूपीआई ट्रांज़ैशन पर कैशबैक की गारंटी देती है। हम इस ऑफर को लेकर रोमांचित हैं और हमें उम्‍मीद है कि इससे त्‍योहारों के इस सीज़न में लोग और जोश से भर जाएंगे।”
फिल्‍म के बारे में, ब्रैंड एंबैसडर अक्षय कुमार ने कहा, ”मैं स्टिंग की इस अभूतपूर्व ऑफर से बेहद खुश हूं जो कि पेटीएम के साथ मिलकर की गई है। स्टिंग के ‘कैन डू’ दर्शन और जिंदगी के रैगुलर पलों को भी मौज-मस्‍ती से भर देने की फिलॉसफी जिंदगी के हर पल का भरपूर लुत्‍फ लेने के मेरे दर्शन से मेल खाती है। यह टीवीसी इसी जबर्दस्‍त एनर्जी को दर्शाता है। मुझे यकीन है कि यह ऑफर इस साल त्‍योहारों के अवसरों पर ग्राहकों के जीवन में खुशियां भर देगी।”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!