नाली सफाई के बाद जनता से लें फीडबैक : रामशरण
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने विभिन्न वार्डों में नाली सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने सफाई कर्मियों को नाली साफ करने के बाद क्ष्ोत्र की जनता का फीडबैक लेने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों को नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हल करने के निर्देश दिए। महापौर श्री यादव स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला के साथ रोज सुबह दो से तीन वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार की सुबह वार्ड क्रमांक 3 उसलापुर साईं नगर व वार्ड क्रमांक 59 निखिलेश्वर आश्रम पेठा कारखाना के पास नाली सफाई का जायजा लिया। वहां मौजूद नागरिकों से पूछा कि नाली की सफाई बेहतर तरीके से हो रही है या नहीं। नागरिकों ने कहा कि अच्छी तरह से सफाई होने के कारण अब नाली जाम की समस्या से मुक्ति मिल गई है। कुछ नागरिकों ने छोटी-मोटी समस्याएं बताईं, जिसे उन्होंने हल करने के निर्देश जोन के अफसर को दिए हैं। इससे पहले तीन दिनों तक मेयर श्री यादव ने वार्ड क्रमांक 33 निराला नगर चंदुआभाठा, वार्ड क्रमांक 44 हेमू नगर अटल आवास, वार्ड क्रमांक 19 नेहरू नगर पारिजात एक्सटेंशन, वार्ड क्रमांक 54 पटवारी प्रशिक्षण केंद्र, वार्ड क्रमांक 21 मंझवापारा व वार्ड क्रमांक 1० आदर्श नगर सिरगिSी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद सुरेश टंडन, महेंद्र नेताम, सेनेटरी इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान, करुण यादव, सुपरवाइजर राजकमल पनिक, हरीश टंडन, प्रशांत शुक्ला, आयुष श्रीवास, अनिल यादव, राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, प्रेमशंकर राठौर, राहुल यादव, धीरज गेड़ेकर व नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।