जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार के मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न

बिलासपुर.जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार के मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय की विभिन्न समस्याओं एवं आवश्यकताओं पर चर्चाकर प्रस्ताव पारित किये गये।बैठक में प्राचार्य श्री सुरेशचन्द्र ने विद्यालय के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय के 30 वर्ष पुरानी बिल्डिंग में सुधार एवं मरम्मत कार्य तथा विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ से अधिक राशि का इस्टिमेेट तैयार किया गया है। बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। विद्यालय में 2 अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से सांसद को प्रस्ताव भेजने का निर्देश कलेक्टर ने दिया। इसके साथ ही सीपीडब्ल्यूडी की ओर से केन्द्र को प्रस्ताव भेजा जायेगा। विद्यालय में पुराने कम्प्यूटरों का मरम्मत और नये कम्प्यूटर क्रय करने तथा इंटरनेट कनेक्शन लगाने हेतु निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने हर माह टीचर पैरेंट्स मिटिंग के संबंध में जानकारी ली। साथ ही स्कूल में साईंस समिति, मेस समिति, लायब्रेरी समिति आदि के गठन और इन समिति के माध्यम से बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने कहा।
बैठक में एसडीएम मस्तूरी श्रीमती मोनिका वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.के. हीराधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिनिधि तथा विद्यालय के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।