रेलवे एनईआई ग्राउंड से साइकिल चोरी करने वाले आरोपी सहित खरीददार पकड़ाए

बिलासपुर. थाना तोरवा के क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे एनईआई ग्राउंड में लगातार खेलने आने वालो स्कूली बच्चों के मंहगी रेंजर सायकल के चोरी होने की सूचना पर थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह द्वारा अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु अपने अधीनस्थ स्टाप को लगा रखा था। मुखबिर से सूचना मिली कि रेल्वे ग्राउंड के आसपास एक बाहरी सदेही युवक अपराध करने की नीयत से संदिग्ध रूप से घूम रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह अपने उच्चे अधिकारी  उ.पु.म. एवं वरि. पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर को अवगत कराकर एवं  अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली  पूजा कुमार ( आईपीएस) के नेतृत्व में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर 01 आरोपी को मुखबिर की सूचना मुताबिक घेराबंदी कर पकड़ा गया जो नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक कुमार गोड पिता रामनारायण उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गोशलपुर थाना धमधा तहसील, सिहोरा जिला जबलपुर (म प्र) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया व उसके कब्जे से मौके पर ही एक नग रेंजर सायकल को जप्त किया जाकर पूछताछ में बताया कि वह मध्यप्रदेश से ट्रेन के जरिये बिलासपुर आकर रेल्वे ग्राउंड सायकल चोरी कर बिकी कर रहा था व कुछ चोरी के सायकल को बिक्री करने के लिये रेल्वे सायकल स्टैंड के पार्किंग में छिपाकर रखता था सायकल की बिक्री कर अपने गांव चला जाता था। आरोपी की निशादही पर 04 नग मंहगी सायकल को रेल्वे स्टेशन सायकल स्टैंड से जप्त किया गया है। आरोपी के कब्जे से 05 नग सायकल’ व 02 खरीददार जिन्हें सायकल चोरी कर चलाते हुये अपना आधार कार्ड दिखाकर व पारिवारिक मजबूरी बताकर सस्ते दामों में ग्रामीणों को बेच देता था। आरोपीह के निशादेही पर ग्रामीणों के कब्जे से 03 नग सायकल जप्त किया गया। कुल 08 नग मंहगी रेंजर सायकल कीमती लगभग 100000 रू को जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा साह प्र.आर.- अशोक कश्यप, शेरसिंह पेंद्रा आरक्षक – विजय पांडेय, सुनील सिंह, अनूप किंडो, लक्ष्मी कश्यप, विवेक चंदेल, मनोज बरेठ, यशपाल टंडन, नरेन्द्र मार्को, रामचंद्र ध्रुव का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!