October 28, 2022
गोवर्धन पूजा के अवसर पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ का एक मात्र गोवर्धन मंदिर गोवर्धन धाम पोंडी़ में स्थित है। जिसमें गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात हो ऐसा आयोजन पहली बार हुवा, फिर भी युवाओं का जोश जुनून और रक्तदान को लेकर उनकी उत्सुकता देखते ही बन रहा था। सुबह 10 बजे से ही रक्तदान हेतु युवाओं का तांता शाम 7 बजे तक लगा रहा है ।इस पूरे समयावधि में 103 युवक युवतियों ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान में भाग लिया साथ ही सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने अपना रक्त परीक्षण भी कराया। इस पूरे कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विश्वाधारंम रक्तमित्र के संस्थापक चंद्रकांत साहू ने बताया की विगत कई वर्षों से उनके द्वारा रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है साथ ही ग्रामीण अंचलों में शिविर लगा कर युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित भी कर रहे है, उन्होंने बताया की रक्तदान के साथ ही बढ़ते सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुवे सभी रक्तदाताओं को हेलमेट भी प्रदान किया। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में गोवर्धन पूजा, गोवर्धन जी का महाआरती, लोकगीत, बांसगीत एवं रात्रिकालीन मे मां महामाया एंड भानु ग्रुप द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ग्रामवासियों की प्रस्तुति रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रीतम यादव, उत्तम यादव, संतोष यादव, करण, अर्जुन, देवकुमार, अजय, कौशल, शिवनारायण, ओमकार, दामोदर, एवम संजय उपस्थित थे।