October 30, 2022
मन्नाडोल में पूर्व नेता ने किया 50 लाख के सड़क व पुलिया का भूमिपूजन
बिलासपुर. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 08 तिफरा मन्ना डोल के बहु प्रतीक्षित पुलिया जो हर बरसात मे डूब जाने के कारण आवागमन बाधित हो जाता था। वार्ड वासियों के मांग पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के अनुशंसा पर स्वीकृत 50 लाख रुपये के लागत से काली मंदिर से बस्ती तक पहुच मार्ग एवं पुलिया निर्माण कार्य किया जाना है।वार्ड वासियों के द्वारा इस कार्य के लिए विधायक का आभार किए।इस कार्यक्रम मे वार्ड पार्षद श्यामलाल बंजारे, पार्षद संजय सिंह, दुर्गेश नंदन कौशिक, रामा कांत च्द्रनाहू, नरेश साहू, लव दीक्षित, सेवक साहू, अनिल सिंह, दिनेश बंजारे, सहित वार्डवासी, महिलाएं बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।