श्रीवास समाज दवारा 8 नवम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

बिलासपुर. समस्त स्वजातीय एवं स्नेहीजन आप लोगों को सूचित करते हुये हर्ष हो रहा है कि दिन मंगलवार दिनांक 8 ,11, 2022 को श्रीवास भवन सेन मार्ग मंगला चौक बिलासपुर में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।समाज के युवा साथी, वरिष्ठ जन, महिलाएं सपरिवार रक्तदान शिविर में अपना बहुमूल्य योगदान दे। रक्तदान करे। जीवन दान करें। रक्तदान शिविर के साथ साथ शुगर टेस्ट, बीपी टेस्ट का भी निशुल्क जांच किया जाएगा। इस पुण्य के काम मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
“स्वयं रक्तदान करे और दूसरों को प्रेरित करे”

निवेदक
सुरेन्द्र श्रीवास
संभागीय अध्यक्ष, श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग मो, 8889370550
लष्मी श्रीवास
संभागीय उपाध्यक्ष, श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग मो, 7489889296
चंद्रमणि श्रीवास
संभागीय सचिव, श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग मो,9098166060
सुमित श्रीवास
संभागीय सह सचिव, श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग मो,9098148140
संतोष श्रीवास
संभागीय कोषाध्यक्ष, श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग मो,9098156126
बसंत श्रीवास
संभागीय सह कोषाध्यक्ष, श्रीवास समाज बिलासपुर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!