सड़क पे सुरक्षा को समझे : दूसरी सवारी के लिए हेलमेट उतना ही जरूरी है जितना चलाने वाले के लिए
नोएडा. 7x वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक वालंटियर्स और नोएडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सेक्टर 25 के जलवायु विहार पे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान चलाया। जिसमे लोगो को पुनः बताया गया कि दूसरी सवारी के लिए हेलमेट उतना ही जरूरी है जितना चलाने वाले के लिए, वरना नये नियम के तहत चालान हो सकता है। कार में सीट बेल्ट को अन्यथा में न लेके उसके उपयोग को समझने की जरूरत है। कुछ लोगो ने नियम को सख्ती से मानके इस बार चालान न करने की गुजारिश भी करी। भारत मे सड़क नियम के अलावा सड़क पे लाल बत्ती जेब्रा क्रासिंग और आई एम टी एस की भी सही समझ लोगो मे आनी चाहिए जिससे यातायात के साथ सुरक्षा भी मजबूत रहे। आज के अभियान में सड़क पे पैदल जाते कुछ नए लोग भी जुड़कर इस अभियान को मजबूत करने में अपना सहयोग किया। ट्रैफिक पुलिस से नितिन कुमार और यातायात साथियो का सहयोग प्राप्त हुआ।