November 2, 2022
फिल्म का नाम है, उसी से संकेत मिलता है कि यह नए अभिनेताओं और निर्माता के संघर्ष के बारे में है – अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट
दिल्ली. Meri Pehli Film जैसा कि इस फिल्म का नाम है, उसी से संकेत मिलता है कि यह फिल्म कुछ नए अभिनेताओं और एक फिल्म निर्माता के संघर्ष के बारे में है, जो दिल्ली में एक फिल्म बनाने के लिए जुड़ते हैं और संघर्ष करते हैं यह फिल्म, फिल्म निर्माण की क्रियात्मक कार्यशैली को दर्शाती है की अगर आपके हौसले बुलंद है तो आप दिल्ली में नए कलाकारों के साथ बिना किसी सहारे के फिल्म बना सकते हैं, जब भी हम किसी फिल्म की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में मुंबई का ख्याल आता है यह फिल्म, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नए लोगों द्वारा फिल्म बनाने की यात्रा को दर्शाएगी यह फिल्म सभी कलाकारों के संघर्ष को चित्रित करती है और उनके संघर्ष को दिखाती है उनकी आकांक्षाओं विरोध और फिल्म बनाने की चुनौतियां कैसे वह इन सब का सामना करते हुए इस को वास्तविकता में बदलते हैं कई अप्रत्याशित समस्याओं ने खूबसूरत यादें बनाई सभी उतार-चढ़ाव के साथ कहानी मस्ती, भावना, बंधन, और प्रेरणा का मिश्रण है जो कॉमेडी की शैली में है फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री लता सभरवाल कहती हैं कि टेलीविजन से break लेने के ठीक 2 साल बाद जब यह फिल्म आई तो मैं मना नहीं कर सकी और उसकी मुख्य वजह है सेमंत कपूर, जो मेरे सह कलाकार भी रह चुके हैं और मैं उन्हें एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में अच्छी तरह से जानती हूं और उन पर पूरा भरोसा करती हूं कहीं ना कहीं मेरे दिल से आवाज आती है कि यह फिल्म बहुत बड़ी होने वाली है साथ ही जो किरदार मुझे ऑफर किया गया था वह मेरे अब तक के निभाए हुए किरदारों से बहुत अलग था यह बहुत यथार्थवादी है और लोग इससे अपने आप को रिलेट करेंगे हम सभी को शुभकामनाएं क्योंकि हमारी साथ में यह पहली फिल्म है और उम्मीद करते हैं कि इसकी सफलता के साथ ही हम आगे और बहुत सारी फिल्म साथ में करेंगे
अभिनेत्री शिरीन सेवानी कहती हैं – दिल्ली मेरी जन्मभूमि है इसलिए उससे मेरा लगाव एक अलग किस्म का है जब मुझे यह फिल्म मिली तो मैं बहुत उत्साहित थी कि मैं दिल्ली जाकर फिल्म काम करूंगी यह एक बहुत खास एहसास था इस फिल्म की अवधारणा बहुत अच्छी और मजेदार है मुझे यकीन है कि सेमंत और रवि अपनी स्क्रिप्ट के साथ पूरी तरह से न्याय करेंगे
अभिनेता और फिल्म निर्माता सेमंत कपूर कहते हैं मुंबई में दिल्ली की फिल्मों को गैर गंभीर माना जाता है और यह फिल्म को बनाने के पीछे का मुख्य कारण है, मैं इस तथाकथित मिथक को तोड़ने के लिए बहुत उत्साहित और दृढ़ हो
About Production House: इस फिल्म का निर्माण श्री जगदीश उषा फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जो दिल्ली स्थित एक प्रोडक्शन हाउस है, जो पिछले 5 वर्षों से सरकारी जागरूकता, कॉर्पोरेट और विज्ञापन फिल्में बना रहा है। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी सेमंत कपूर और रवि के रामधन ने उठाई है सेमंत कपूर अपने 25 साल के अनुभव में बालाजी टेलिफिल्म्स, यूटीवी, सिनेविस्ता, निम्बस, श्री अधिकारी ब्रदर्स, और शशि सुमित प्रोडक्शन के साथ काम कर चुके हैं सीमांत कपूर दिल्ली के प्रमुख मीडिया संस्थानों में से एक “दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड एक्टिंग” के संस्थापक भी हैं। रवि के रामधन निर्देशक अजय के पन्नालाल के साथ उनकी आने वाली वेब सीरीज खरोंच में बतौर एसोसिएट डायरेक्टर काम कर चुके हैं इसके अलावा श्रेयस तलपड़े की फिल्म तीन दो पांच में भी सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं उन्होंने स्वतंत्र रूप से 60 से अधिक कॉर्पोरेट फिल्मों, विज्ञापन फिल्मों, वृत्तचित्रों आदि का निर्देशन किया है।
About Cast: लता सभरवाल जो फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री है जिन्हें हम विवाह फिल्म में शाहिद कपूर की भाभी के रूप में देख चुके हैं इन्होंने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म राम रतन धन पायो में भी अहम भूमिका निभाई है इसके अलावा टेलीविजन के इतिहास का सबसे लंबा नाटक यह रिश्ता क्या कहलाता है मैं बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाया है अभिनेत्री शिरीन सेवानी को हम टेलीविजन धारावाहिक नागिन और कवच में देख चुके हैं इसके अलावा उन्हें हम वेब सीरीज ओनली फॉर सिंगल्स और ताजमहल में भी देख चुके हैं रिया सचदेवा जो इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं उन्हें हम कई टेलीविजन विज्ञापनों में देख चुके हैं जिसमें से कुछ प्रमुख हैं एमजी मोटर्स, शादी.काम, फैम ब्लीच, मेंटोस, कैनन कैमरा, इन्होंने हाल ही में एक वेब सीरीज में भी काम किया है।