November 9, 2022
सुआ नृत्य स्पर्धा की विजयी प्रतिभागियों को मेयर रामशरण ने किया पुरस्कृत
बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 11 दुर्गा मंदिर में पहली बार आयोजित सुआ नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जमकर रंग जमाया। अलग-अलग ग्रुप ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए जमकर तालियां बटोरीं। प्रतियोगिता के पश्चात मेयर रामशरण यादव ने विजयी प्रतियोगियों को नकद राशि और शील्ड देकर पुरस्कृत किया। वार्ड क्रमांक 11 संत कबीर दास नगर के पार्षद रवि साहू ने पहली बार दुर्गा मंदिर परिसर में सुआ नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें एक दर्जन से अधिक ग्रुप ने भाग लिया। मेयर श्री यादव ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्रा’ करने वाले दैहानपारा ग्रुप को 11०० रुपए और शील्ड देकर सम्मानित किया। दूसरा स्थान शशिकला ध्रुव ग्रुप व तीसरा स्थान दुर्गा मंदिर समिति महिला ग्रुप को मिला, जिन्हें क्रमश: 751 रुपए व शील्ड और 551 रुपए व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह बाटू, मंदिर समिति के अध्यक्ष द्बारिका प्रसाद साहू, संजय वर्मा, फरजाना, हरीश देवांगन, गोविंद यादव, संतोष यादव, धनीराम निर्मलकर के अलावा बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद रहे।