November 23, 2024

हर घर को मिले शुद्ध पेयजल, भूपेश सरकार का यही है प्रयास : त्रिलोक चंद्र श्रीवास

बिलासपुर. प्रदेश की भूपेश सरकार ऐसी योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं,कि हर घर को, हर मकान को विशुद्ध पेयजल प्राप्त हो, ग्राम पंचायत परसदा में नवीन पानी टंकी के निर्माण होने से घर-घर में शुद्ध पेयजल मिलेगा एवं ग्राम पंचायत परसदा, परसौडी में व्याप्त जल समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा, यह भूपेश सरकार के संवेदनशील सोच का परिणाम है, यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसदा परसौडी में लगभग दो करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनने वाले नवीन पानी टंकी निर्माण कार्य के भूमि पूजन करते समय, मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि व विभाग, प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार ,ने व्यक्त किए इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती मीना नंदकुमार ध्रुव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि बघेल, ठाकुर पवन सिंह आयुष सिंह राज अभिमन्यु धीवर, हरीश वर्मा उपसरपंच, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह,  हृदयेश कश्यप,धनजय कश्यप, सोनऊ साहू, रघुवीर कश्यप, रूपेश कश्यप ,उपस्थित थे, कार्यक्रम में नंदकुमार ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि, सचिव तुलसी ऊईके, बृजेश यादव पूर्व सरपंच, कृष्ण कुमार केवट, श्रीमती नंदनी यादव भवन यादव रमेश साहू रामसनेही करकवाल रामकिशोर करकवाल उप सरपंच, श्रीमती अंजनी यादव, श्रीमती जानकी पटेल, श्रीमती संतोष यादव, श्रीमती रुकमणी केवट, पवन यादव, धन्नू यादव, श्रीमती अशोका केवट, श्रीमती किरण यादव, श्रीमती लता केवट, कुमारी केवट, पार्थ कुमार पोर्ते, आचार्य पंडित कन्हैयालाल मिश्र सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे, भूमि पूजन कार्य वैदिक रीति रिवाज से आचार्य पंडित कन्हैयालाल मिश्र जी अकलतरी वाले, द्वारा संपन्न कराया गया, इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच, उपस्थित जनों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास  का शाल श्रीफल से भव्य स्वागत किया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post युवा पत्रकार को जान से मारने की कोशिश, सद्भाव पत्रकार संघ ने की घटना की कड़ी निंदा
Next post कुल की फातिहा के साथ लुतरा शरीफ में उर्स का हुआ समापन
error: Content is protected !!