अक्षय कुमार ने ट्विकंल को गिफ्ट किए प्याज वाले इयररिंग, जानें फिर क्या हुआ?

नई दिल्ली. अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रचार में व्यस्त हैं. अक्षय के कॉमिक अंदाज से तो सब वाकिफ हैं. अब जब प्याज के भाव आसमान पर हैं तो अक्षय को भी एक मजाक की सूझी. वे अपनी वाइफ के लिए तोहफा लेकर पहुंचे. तोहफा था प्याज वाले इयररिंग, जो पत्नी ट्विंकल को बेहद पसंद आए हैं.
बता दें कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का प्रचार करने कपिल शर्मा के शो पर गए थे. इस शो में ये प्याज वाले इयररिंग उन्होंने करीना को दिए थे, लेकिन जब उन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखाई तो वे इसे अपनी ट्विंकल के लिए ले गए.
ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा कि मेरे साथी ने कपिल शर्मा शो से वापस आकर मुझे ये दिखाया और कहा कि वे इसे करीना को दे रहे थे मगर उन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखाई, इसलिए मैं इसे तुम्हारे लिए ले आया हूं. मुझे पता है कि तुम्हें ये पसंद आएंगे. कभी-कभी ये छोटी-छोटी चीज़ें दिल को छू लेती हैं.
प्याज के दामों को लेकर ट्विकंल खन्ना पहले भी तस्वीर शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह हाथ में प्याज लिए खड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिना प्याज वाली 5 रेसिपी भी शेयर की थी. गौरतलब है कि 27 दिसंबर को अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज’ रिलीज होने वाली है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म सरोगेसी के विषय पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद वह ‘सूर्यवंशी’ और ‘लक्ष्मी बम’ में काम करेंगे.