घांस भूमि व बड़े झाड़ के जंगल में रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया अवैध कब्जा

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे द्वारा पटवारी तहसीलदार से मिलीभगत करके बड़े झाड़ के  जंगल और घांस भूमि में अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत  रतनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पार्षद ने रमेश सूर्या ने कलेक्टर से की है। अपने शिकायत में रमेश सूर्या ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे द्वारा पटवारी व तहसीलदार से मिली भगत करते हुए 4 एकड़ बड़े झाड़ के जंगल को निजीकरण गया है। इसी भूमि में एक शासकीय तालाब भी शामिल है। पार्षद सूर्या ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष रात्रे द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। राशन के अफरा-तफरी करने के मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। अभी मामला न्यायल में चल रहा है। उन्होंने चंदन केसरी संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि अध्यक्ष रात्रे द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। घांस भूमि के एक बड़े क्षेत्र में कब्जा कर करोड़ों की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। कलेक्टर बिलासपुर ने मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। मैंने पूर्व भी राशन घोटाले की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में घनश्याम रात्रे को जेल की हवा करना पड़ा था। अभी मामला न्यायालय में चल रहा है। उनके द्वारा किए गए तमाम घोटालों की मैने शिकायत दर्ज कराई है। कलेक्टर कार्यालय में रमेश सूर्या, अयूब मेमन, मोहर खान ने शासकीय जमीनों की रिकार्ड और दस्तावेज सहित ज्ञापन सौंपा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!