November 26, 2022
आपत्तिजनक रूप से छत्तीसगढ़ भवन के पास बैठे महिलाओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही
बिलासपुर. कई बार जनता की सूचना पर ऐसे महिलाओ को सिविल लाइन पुलिस ने हिदायत दिया था।रक्षा टीम के द्वारा भी पूर्व में समझाया गया था।नहीं मानने पर आज भी जनता द्वारा सूचित किया गया कि कुछ महिलाये फिर से बैठकर आने जाने वालों के साथ अनर्गल, आपत्तिजनक रूप से वातावरण को दूषित करने का प्रयास कर रहे है, तत्काल थाना प्रभारी ने महिला स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पार्टी को भेजकर इनमे से 6 महिलाओ को लाकर प्रतिबंधक कार्यवाही 151 crpc के तहत किया गया व सभी को जेल दाखिल किया गया है।