November 23, 2024

अंबेडकर युवा मंच के द्वारा संविधान दिवस का आयोजन, समाज के विभूतियों को बिरसा फुले अंबेडकर सम्मान दिया गया

बिलासपुर. संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर युवा मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि बाबासाहेब अंबेडकर ने जो सविधान बनाया बनाया उसे हम सबको पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के प्रस्तावना के हर बिंदु पर सभी का मूल्यांकन होना चाहिए।  खुद का भी मूल्यांकन मूल्यांकन होना चाहिए।  सांसद मनोज झा ने यह भी कहा कि बाबासाहेब ने उस समय सविधान बनाया जब जाति ही शुरू होती थी जाति से ही अंत होता था । ऐसा देश जहां बंधुत्व क्षमता की बात करना भी आसान नहीं था।  उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का संविधान हम सबको स्वतंत्र करता है । आरक्षण एवं समाज को लेकर उन्होंने अपनी खुली बात कही और कहा कि विरोधाभास का विरोधाभास खत्म होना चाहिए।क्ष उन्होंने सातारा वाली घटना कभी जिक्र किया और और कहा कि बाबा साहेब का संविधान जिंदा दस्तावेज है।  संविधान के मसलों पर सदन में चर्चा की और कहा कि भारत के संविधान में आर्टिकल 15 16 चार में सामाजिक शैक्षणिक पिछड़ापन आरक्षण का आधार था आर्थिक आधार का उल्लेख नहीं था। आज  दिवस के अवसर पर अंबेडकर युवा मंच के सदस्यों की तारीफ करते हुए सांसद मनोज झा ने कहा कि बाबासाहेब के संविधान को आज सभी को पढ़ने की जरूरत है ।  राजनीतिक को लेकर भी उन्होंने संविधान दिवस पर चर्चा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   आई पीएस  रतनलाल डांगी  ने बाबासाहेब  नमन करते हुए कहा कि आज  यहां पर हैं तो बाबा साहेब के संविधान के कारण इस पद पर पहुंचे हैं । हम भारत के लोग देश की ताकत हैं।  जब सविधान की किताब सुरक्षित है बाकी धर्मों को किताबे  सुरक्षित है।  सविधान को बनाए रखना हर व्यक्ति का नागरिक कर्तव्य है । हमें ताकत सविधान से मिलती है । बाबासाहेब का सविधान प्राण वायु है।  सविधान के बिना हमारा अस्तित्व नहीं है  हम को विचार आजादी मिली है । हर  घर में सविधान की किताब होना चाहिए हम सबको सविधान पढ़ना चाहिए।  इसी में हम सबका भविष्य और आने वाली पीढी का भविष्य सुरक्षित है। यदि हम गलती करेंगे तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। साविधान की बदौलत हम सब शिक्षित है।  सविधान ही एक ऐसा दस्तावेज इसमें जाति धर्म का कोई भेद नहीं हैं। रतनलाल डांगी ने कहा कि बाबा साहब ने  कहा था कि व्यक्ति पूजा की तरफ में नहीं जाना है इससे जो बचने की जरुरत हे। सतीश में समाजी आर्थिक असमानता को दूर करना देश के हित होगा। हमें अपनी आप से पूछना है कि हम सविधान का  कितना पालन कर रहे हैं क्या समाज में समानता का व्यवहार हम कर रहे हैं यदि नहीं कर रहे हैं तो हम सविधान का पालन नहीं कर रहे।
इस अवसर पर रेलवे के अफसर हरिराम मीणा ने भी संबोधित किया ।विदेशी हमले में आतंकवादी हमले में शहीदो को नमन किया । संविधान की मूल भावना पर चर्चा की  । इस अवसर पर संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर युवा मंच के संस्थापक सदस्य दिवंगत सुरेश रामटेके की स्मृति में खेल शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले  को बिरसा फूले अंबेडकर सम्मान भी प्रदान किया गया। अतिथियों ने कक्षा दसवीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे स्वाति सोनवानी, अनुष्का देवांगन, रेशमी अहिरवार, पायल साहू, सरस्वती बंजारे एवं खेल के क्षेत्र में वेटलिफ्टिंग मैं नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली दल्ली राजहरा की रानी रंगारी नीट में सिलेक्टेड देवेश  गेडाम,  अमनदीप रात्रे, भारत सरकार के द्वारा  अमीषा भिमटे को 12वीं बोर्ड में डॉ अंबेडकर नेशनल मेरीट अवार्ड प्राप्त करने पर बिरसा फूले अंबेडकर सम्मान प्रदान किया गया ।  इसके अलावा बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा लगाने तथा अंबेडकर स्कूल के विस्तार के लिए  आंदोलन में भाग लेने वाले बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष दिवंगत तुकाराम  नागदोने, नारायणराव मेश्राम, कन्हैयालाल मेश्राम ,मोहनलाल हुमने ,श्याम लाल नंदा गौरी, कृष्णा राव ऊके ,नरेश कुमार ऊके, ललित कुमार मेश्राम के परिजनों को सम्मानित किया गया । साथ ही अंबेडकर हाई स्कूल विस्तार के लिए अनशन करने वाले नरेंद्र रामटेके, फिरोज अहमद , राजेश हुमने, जयंत  मेश्राम ,दिवंगत अमर राव भीमटे के परिवार  को अंबेडकर युवा मंच के द्वारा बिरसा फुले अंबेडकर सम्मान अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा स्थल मे आयोजित कार्यक्रम में शाम 5:00 बजे से संविधान की प्रस्तावना पर आधारित प्रश्न मंच में साक्षर से शिक्षित मिशन के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा साहेब एवं संविधान पर आधारित सवालों के जवाब भी दिए । बच्चों के द्वारा सामूहिक गीत एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना की व्याख्या दी गई।
भारतीय संविधान की प्रस्तावना के वाचन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर अंबेडकर युवा मंच के सदस्य कपिल चौरे के द्वारा बाबासाहेब एवं संविधान पर गीत की प्रस्तुति दी गई। सविधान दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंबेडकर युवा मंच के नितेश अंबादे, कुणाल रामटेके, सागर हुमने, संघमित्रा वाहने, वर्षा रामटेके, रत्नेश ऊके  मिलिंद खोबरागड़े सरगम हुमने ,राजा नंदेश्वर , रश्मि नागदौने, प्रज्ञा मेश्राम ,महिमा पारिकर, नमिता अंबादे ,नविता रावत कर, नालंदा रामटेके, विशाखा रामटेके, तक्षशिला गजभिए, सायूरी रामटेके, नीलिमा गुर्दे कर, सात्विक रामटेके, देवेंद्र मोटघरे की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभापति शेख नजीरुद्दीन, अरपा  विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ,हरीश वाहने नरेंद्र रामटेके अशोक वाहने, सारंग हमने राजेश हुमने, डॉ पंकज टेमुडकर, दिलीप मेश्राम ,अविनाश ,आनंद, गजयंत मेश्राम, राहुल , हर्षवर्धन रामटेके, शैलेश चंद्रिकापुरे, संजय राव ,शैलेश गजभिये, राजेश रामटेके , संजीत बर्मन , भरत खरसन जितेंद्र बंजारा ,राधेश्याम टंडन ,सुरेशदिवाकर ,आसिफ भाई ,जितेंद्र पाटले ,राजेश्वर सोनी, कृष्णा रात्रे, कमल सिंह, सुखनंदन मेश्राम, अनुज श्रीवास्तव श्याम मुहूर्त कौशिक प्रभाकर ग्वाल राम सिंह बौद्ध क्रांति साहू संतोष साहू राजेश बंजारे रामबाबू बौद्ध समाज अनुसूचित अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्याक महासंघ अजाक्स के पदाधिकारी एवं सदस्य बौद्ध समाज के  प्रमुख हरीश वाहने मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र कुणाल रामटेके प्रज्ञा मेश्राम एवं संघमित्रा वाहने  द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन नितेश अंबादे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गंगोत्री से रामेश्वरम तक कांवर यात्रा पर माया नंद झा का महामाया चौक में प्रवीण झा ने किया स्वागत
Next post कांग्रेस सरकार द्वारा आवासहीन जनता को पक्के आवास से वंचित किया जा रहा : रामदेव कुमावत
error: Content is protected !!